India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hansi Suicide News : हिसार जिले के हांसी शहर की मुल्तान कॉलोनी में एक युवा कारोबारी अरुण महता द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और पोस्टमार्टम के लिए शव को कब्जे में लिया, वहीं पुलिस को घटनास्थल से दो पेज का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें मृतक ने अपनी मौत के लिए चार लोगों को जिम्मेदार ठहराया है, इनमें से एक उसकी दुकान पर काम करने वाला युवक था, जबकि अन्य तीन से पैसे के लेनदेन का मामला था।
जानकारी मुताबिक अरुण मेहता की श्री बाला जी कम्युनिकेशन नाम से एसडी महिला महाविद्यालय के पास मोबाइल की दुकान थी। घटना के वक्त अरुण घर के फर्स्ट फ्लोर पर था। दोपहर करीब एक बजे उसने आत्महत्या किया, जिस वक्त अरुण ने ये कदम उठाया उसकी पत्नी नीचे किसी काम में व्यस्त थी, और उसके माता-पिता घर पर नहीं थे। जब परिजन ऊपर गए तब सुसाइड का पता चला।
सुसाइड नोट के अनुसार, अरुण ने चार युवकों पर पैसे वापस न करने का आरोप लगाया, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था। अरुण अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी बहन पानीपत में विवाहित है। अरुण ही पूरे घर की जिम्मेदारी संभाल रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।