India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bike Caught Fire In Sonipat : स्थित गली में एक चलती बाइक में अचानक आग लग गई और यह आग देखते ही देखते इतनी बढ़ गई कि बाइक के आग का गोला बन गई। युवक ने बाइके से कूद कर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार गोहाना रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल वापस लौट रहा था। आग की वजह से बाइक जलकर राख हो गई। हालांकि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई थी, जिसने बाइक में लगी पर काबू पाया।
जानकारी मुताबिक सोनीपत शहर के गोहाना रोड पर स्थित एक गली में अचानक एक चलती बाइक में आग लग गई। पीड़ित सोनीपत कोर्ट से एक पेट्रोल पंप पेट्रोल डलवा कर अपने गांव थरिया जा रहा था। पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर चलते ही बाइक में चिंगारी निकली और थोड़ी ही देर में बाइक आज का गोला बनकर धुँ धुँ जलकर राख हो गई। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।
हालांकि, इस घटना में बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक में अचानक चिंगारी निकलना शुरू हुआ और कुछ ही पलों में आग की लपटें उठने लगीं। बताया जा रहा है कि बाइक सवार किसी तरह बाल-बाल बच गया। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।