होम / RTI Activist Put Under House Arrest : पीएम मोदी के कार्यक्रम के चलते पानीपत के इस आरटीआई कार्यकर्ता को किया ‘नज़रबंद’..जानें वजह

RTI Activist Put Under House Arrest : पीएम मोदी के कार्यक्रम के चलते पानीपत के इस आरटीआई कार्यकर्ता को किया ‘नज़रबंद’..जानें वजह

• LAST UPDATED : December 9, 2024
  • मुझे नज़रबंद करना दर्शाता है प्रशासन की नाकामी : स्वामी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), RTI Activist Put Under House Arrest : मुझे नजरबंद करना प्रशासन की नाकामी दर्शाता है, यह बात जोगेंद्र स्वामी पूर्व जिला पार्षद ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहीं। उन्होंने कहा कि हम केवल शांती पूर्वक तरीके से अपने प्रधानमंत्री को भूमाफिया और अधिकारियों की मिली भगत से टीडीआई के अंदर सरकारी भूमि पार्क और ग्रीन बेल्ट तक को बेचकर किए गए सैंकड़ों करोड़ के घोटाले की जानकारी देना चाहते थे, लेकिन प्रशासन द्वारा मुझे व मेरे साथियों डीपी ग्रोवर, रंजीत भोला, कवलजीत सिंह, गोविंद सैनी और मनोज कुमार को मेरे घर पर नजर बंद कर दिया गया।

Rekha Sharma : भाजपा ने हरियाणा राज्यसभा चुनाव के लिए रेखा शर्मा का नाम किया चयनित, जानें कौन हैं रेखा शर्मा

RTI Activist Put Under House Arrest : जांच के नाम पर भूमाफिया और अधिकारियों को बचाया जा रहा

उन्होंने कहा कि हमें नजरबंद करना शासन प्रशासन की नाकामी को दर्शाता है। भूमाफियाओं द्वारा हजारों गज जमीन कि नगर निगम द्वारा सरकारी पार्क और ग्रीन बेल्ट तक की फर्जी प्रॉपर्टी आईडी बना दी गई। तहसीलदार द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उनकी रजिस्ट्री कर दी गई और भूमाफिया द्वारा डीटीपी के साथ मिलकर अवैध निर्माण तक बना दिए गए, जिसकी शिकायतें उनके द्वारा उच्च अधिकारीयों को दी गई, लेकिन जांच के नाम पर भूमाफिया और अधिकारियों को बचाने का कार्य किया जा रहा है।

Sonipat News : दो दोस्तों ने पेश की अनोखी मिसाल..घेवर बेचकर की करोड़ों की कमाई और फिर किया ‘ये नेक काम’..हो रही वाह-वाही

सार्वजनिक स्थलों को कब्जा मुक्त करने तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी

उन्होंने कहा की अब तक नगर निगम द्वारा प्रॉपर्टी आईडी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई ना ही तहसील कार्यालय द्वारा रजिस्ट्री कैंसिल करने की कार्रवाई की गई और ना ही जिला योजनाकार द्वारा अवैध भवनों को ध्वस्त करने और इस भ्रष्टाचार में शामिल भू माफिया और अधिकारियों पर कोई कार्रवाई की गई जो की पूरी तरीके से अधिकारियों के मिली भगत को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ और सार्वजनिक स्थलों को कब्जा मुक्त करने तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी।

Bike Caught Fire In Sonipat : चलती बाइक बनी आग का गोला, युवक ने कूदकर बचाई जान

Rohtak News : “भैंस के आगे बीन” बजाकर डीसी कार्यालय के बाहर किया अनोखा प्रदर्शन, ग्रामीणों को आखिर क्यों उठाना पड़ा ये कदम ?