India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bangladesh: बांग्लादेश की स्थति संभलने का नाम नहीं ले रही लगातार वहां हिन्दू समाज के लोगों पर अत्याचार हो रहें हैं खासकर महिलाओं को वहां निशाना बनाया जा रहा है। हालत बहुत ही ज्यादा गंभीर हैं। बांग्लादेश की ऐसी स्थति को देखते हुए कई बड़े नेता ने बयान भी दिए और हिन्दुओं समर्थन करने के लिए भी कहा। ऐसे में हाल ही में शेख हसीना ने बबांग्लादेश की हालत को देखते हुए बयान दिया जिसके बाद यूनुस की सरकार तिलमिला उठी या यूँ कहें कि बांग्लादेश सरकार को मिर्ची लग गई।
जिसके चलते बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री से मुलाकात की, जहां उन्होंने भारत से अपदस्थ पूर्व प्रधान मंत्री शेख हसीना के बयानों का मुद्दा उठाया और कहा कि इससे तनाव पैदा हो रहा है। इसके अलावा भी उन्होंने कई ऐसी बातें कहीं जो हैरान करने वाली हैं।
हाल ही में शेख हसीना के बयानको लेकर जब मोहम्मद यूनुस ने आपत्ति जताई तो बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की पर्यावरण सलाहकार सैयदा रिजवाना हसन ने कहा कि बांग्लादेश ने भारत से बांग्लादेश की एक पूर्व प्रधानमंत्री की ओर से दिए गए बयानों को लेकर अपनी “असहजता” जाहिर की है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इन बयानों का मकसद तनाव पैदा करना है। इस दौरान ढाका में मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस और भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी के बीच लंबी बैठक हुई इस बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सैयदा ने कहा कि, हमने इस मुद्दे पर अपना पक्ष साफ तौर से रख दिया है।
इसके अलावा आपको बता दें पर्यावरण सलाहकार ने भारत और बांग्लादेश के रिश्तों को लेकर बड़ा बयान दिया। दरअसल, उन्होंने कहा कि भारत ने बांग्लादेश के साथ संबंधों को और मजबूत करने और उन्हें आगे बढ़ाने की अपनी रुचि दोहराई। इस दौरान सैयदा ने कहा कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने साफ किया कि उनके देश की सरकार उन मीडिया संगठनों या संस्थानों की गतिविधियों के लिए जिम्मेदार नहीं है, जो बांग्लादेश के बारे में भ्रामक जानकारी फैला रहे हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि भारत ने बांग्लादेशियों को वीजा जारी करने की प्रक्रिया में सुधार लाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है।