होम / Young Man Killed : हिसार में युवक को ऐसे उतारा मौत के घाट, 2 बच्चों का था पिता

Young Man Killed : हिसार में युवक को ऐसे उतारा मौत के घाट, 2 बच्चों का था पिता

BY: • LAST UPDATED : December 10, 2024
  • घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त ईंट बरामद

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Young Man Killed : प्रदेश में क्राइम का ग्राफ एक बार फिर बढ़ता नजर आ रहा है, क्योंकि आज फिर प्रदेश में हत्या के मामले सामने आए हैं। जींद में जहां छोटे भाई की हत्या करने का मामला सामने आया है, वहीं हिसार के सेक्टर 1-4 के पास नाई की दुकान पर काम करने वाले युवक (28) का भी मर्डर का मामला सामने आया है।

जैसे ही मर्डर की सूचना पुलिस को मिली तो वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। मौके से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त ईंट को बरामद कर लिया गया है।

Young Man Killed : रात को नहीं लौटा था घर, की गई थी काफी तलाश

जानकारी के मुताबिक मिलगेट निवासी सुरेंद्र सोमवार रात को घर वापस नहीं लौटा जिस पर उसकी ईधर-उधर काफी तलाश की गई। सोमवार की सुबह किसी ने पुलिस को सूचना दी कि सेक्टर 1-4 के पास न्यू जवाहर नगर एक शव पड़ा है जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान सुरेंद्र के तौर पर हुई।

Bomb Attack: क्लब के बाहर हुआ बड़ा धमाका, स्कूटी की उड़ी धज्जियां, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी थी धमकी

ईंट पत्थर से किए गए वार

पुलिस के अनुसार मृतक के चेहरे पर ईंट पत्थर से वार किए गए हैं। सुरेंद्र शादीशुदा था और उसके दो बच्चाे थे। हत्या किसने की और क्यों की, फिलहाल इस बारे में जांच जुटाई जा रही है। इसलिए पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।

Syria War: सीरिया की इस मस्जिद से है ईसाई और हिन्दू धर्म का खास कनेक्शन, मुस्लिम के अलावा ये भी हैं इस स्थल के अनुयायी, जानिए क्यों

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT