India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmer Commits Suicide : हरियाणा में किसानों के सुसाइड किए जाने के मामले भी थम नहींं रहे। ताजा मामले में कैथल के गुहला चीका में मंगलवार को किसान ने कर्ज से जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या कर ली। बड़ी बात ये रही कि किसान ने सुसाइड करने से पहले वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर भी किया। सुसाइड नोट में किसान ने आढ़ती को मौत को जिम्मेदार ठहराया है। मृतक की पहचान तरसेम निवासी गांव मलिकपुर के रूप में हुई है।
जैसे ही परिजनों को किसान के सुसाइड किए जाने का कारण मालूम हुआ तो गुस्साए परिजनों ने रोड पर जाम लगा दिया और लगतातार आढ़ती के खिलाफ मामला दर्ज करने उसकी गिरफ्तारी किए जाने की मांग की गई।
आपको बता दें कि किसान तरसेम ने में जहरीली दवा गटकी।
जब तक परिजन पहुंचे किसान की मौत हो चुकी थी। इसके पहले उसने वीडियो बनाई। किसान की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर गांव मलिकपुर में शवरख कर रोड किया। सूचना मिलते ही तुरंत गुहला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।