होम / OP Dhankar’s Statement : उप-राष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर ओपी धनखड़ का बयान – अविश्वास प्रस्ताव बेबुनियाद है और इसमें दम नहीं

OP Dhankar’s Statement : उप-राष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर ओपी धनखड़ का बयान – अविश्वास प्रस्ताव बेबुनियाद है और इसमें दम नहीं

• LAST UPDATED : December 11, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), OP Dhankar’s Statement : भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने उप-राष्ट्रपति के खिलाफ लाये गए अविश्वास प्रस्ताव प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अविश्वास प्रस्ताव बेबुनियाद है और इसमें दम नहीं है। धनखड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस हर मोर्चे पर हार का सामना कर रही है और चर्चाओं में बने रहने के लिए इस तरह के कदम उठा रही है।

OP Dhankar’s Statement : आंदोलन करना सबका अधिकार

वहीं उन्होंने किसान आंदोलन पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आंदोलन करना सबका अधिकार है, लेकिन इसका स्वरूप ऐसा नहीं होना चाहिए जिससे आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़े। सरकार इस पर काम कर रही है कि आम जनता को कोई असुविधा न हो। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही बर्बरता को कायरता का प्रतीक बताया और इसकी निंदा की।

आने वाली पीढ़ियों को गीता के ग्रंथ का स्वाध्याय करना चाहिए

ओम प्रकाश धनखड़ ने ने गीता महोत्सव के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ियों को गीता के ग्रंथ का स्वाध्याय करना चाहिए और कर्म करते हुए अपने जीवन का उद्देश्य खोजना चाहिए। ओपी धनखड़ ने ये बातें झज्जर में गीता महोत्सव के समापन के मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहीं।

India Alliance पर अनिल विज का तंज, बोले – पटरी ही खराब, बार-बार इंजन बदलने से इनकी गाड़ी नहीं चलेगी

Shivraj Singh Chauhan : सिर्फ मध्य प्रदेश का ही नहीं, बल्कि हरियाणा का भी मामा हूं’..कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT