होम / Lotus Seed : कमल के बीज दिमाग को रिलैक्स से लेकर कई बीमारियों को दूर करने में करे मदद

Lotus Seed : कमल के बीज दिमाग को रिलैक्स से लेकर कई बीमारियों को दूर करने में करे मदद

• LAST UPDATED : January 25, 2022

Lotus Seed : आज हम एक ऐसे फूल के बीज की बात कर रहे है जो कीचड़ में खिलता है पर सब को पसंद होता हैै। जिसका नाम कमल का फूल है। यह बहुत ही सुन्दर होता हैं। कमल का फूल लाल, गुलाबी, सफेद व नीले रंग के होता हैं। कमल का फूल पूजा में इस्तेमाल किए जाते है। कमल के बीज दिमाग को रिलैक्स से लेकर कई बीमारियों में इस्तेमाल किया जाता है। तो आइए जानते है कमल के बीज स्वास्थ्य और सेहत के लिए ही कैसे फायदेमंद होता हैं।

READ ALSO : Benefits And Recipes Of Fenugreek Laddu : जाने मेथी से बने लड्डू के फायदे और टेस्टी रेसिपी

उल्टी से राहत दें Lotus Seed

कमल के बीजों को भून लें और इसके अन्दर मौजूद हरे रंग के अंकुरों को निकालकर पीस लें और इसे शहद के साथ रोगी को चटाएं। इससे उल्टी बंद हो जाती है।
कमल के भुने हुए छिलके रहित बीजों को 1-2 ग्राम की मात्रा में लें। इसमें मधु मिलाकर सेवन करने से उल्टी बंद हो जाती है।

बुखार कम कर कमजोरी दूर करें Lotus Seed

कमल के फूल की एक से दो पंखुड़ियां, सफेद चन्दन का चूर्ण, लाल चन्दन का चूर्ण, मुलेठी एवं मुस्तक आदि को मिलाकर सुबह-शाम बुखार से पीड़ित रोगी खाने से बुखार कम होता है और शरीर की कमजोरी दूर होती है।

फुंसियों से छुटकारा दिलाएं Lotus Seed

फुंसियां होने पर कमल की जड़ों में लगने वाले फल को पीसकर फुंसियों पर लगाने से फुंसियों से छुटकारा पाया जा सकता है।

रूसी का इलाज करें 

नीलकमल के फूल के केशर को तिल तथा आँवले के साथ पीस लें। इसमें मुलेठी मिलाकर सिर में लेप करने से रूसी खत्म होती है।

आंखों के रोग में मदद करें Lotus Seed

कमल के फूल में से दूध निकाल लें। इसे काजल की तरह आँखों में लगाने से आंखों के रोग ठीक होते हैं।

चेहरे को सुन्दर व कोमल बनाएं 

कमल के फूल की पंखुडियां और पत्ते बराबर मात्रा में लेकर फिर इसे पीसकर लेप बना लें। इस लेप को रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाने से चेहरा सुन्दर व कोमल बनता है।

दांतों के कीड़े खत्म करें Lotus Seed

दांतों के कीड़े होने पर कमल की जड़ को चबाने से दांतों के कीड़े खत्म होते हैं।

खांसी का इलाज करें 

कमल के बीजों का 1 से 3 ग्राम चूर्ण को शहद के साथ दिन में 2 बार सेवन करने से खांसी से राहत मिलती है।

हिचकी Lotus Seed

हिचकी लगने पर कमल के बीजों को पानी में उबालकर पीने से हिचकी का समस्या दूर होती है।

दिमाग को रिलैक्स करें 

दिमाग को रिलैक्स करने के लिए कमल की जड़ को 2 गुना नारियल के तेल में उबालकर छान लें और इसे सिर पर लगाएं। इससे सिर और आंखो को ठंडक मिलती है। जिससे दिमाग रिलैक्स होता है।

गंजेपन की समस्या से निजात Lotus Seed

गंजेपन की समस्या होने पर नीलकमल, बहेड़ा फल मज्जा, तिल, अश्वगंधा, अर्ध-भाग प्रियंगु के फूल तथा सुपारी को बराबर भाग में पीस लें। फिर इस लेप को सिर में लगाने से गंजेपन की समस्या से निजात पाया जा सकता है।

दिल और दिमाग को हेल्दी रखें

दिल और दिमाग को हेल्दी रखने के लिए कमल की जड़ का चूर्ण एक चम्मच की मात्रा में एक चम्मच मिश्री के साथ नियमित रूप से सेवन करें। इससे हृदय और मस्तिष्क को शक्ति मिलती है।

मासिकधर्म नियमित करें Lotus Seed

मासिकधर्म रूकने पर या नियमित न होने पर कमल की जड़ को पीसकर खाने से मासिकधर्म सम्बंधी गड़बड़ी दूर होती है और मासिकधर्म नियमित होता है।

सिर दर्द में कमल का फूल फायदेमंद

सिर दर्द होने पर शतावरी, नीलकमल, दूब, काली तिल तथा पुनर्नवा लें। इन सभी को पानी में पीसकर लेप बना लें इससे सभी तरह के सिर दर्द में फायदा मिलता है।

सफेद बालों की समस्या को दूर करें Lotus Seed

उत्पल तथा दूध को मिला लें। इसे मिट्टी के बर्तन में 1 महीने तक जमीन में दबाकर रखें। इसे निकालकर बालों में लगाने से बाल स्वस्थ होते हैं। इससे बालों का पकना कम होने लगता है।

बवासीर में मदद करें Lotus Seed

खूनी बवासीर के रोगियो को 5 ग्राम केसर और 5 ग्राम मक्खन को मिलाकर दिन में 2 बार खाने से खूनी बवासीर से राहत मिलती है।

Lotus Seed

ALSO READ : Home Remedies To Reduce Depression : तनाव को खत्म करने के लिए कारगर उपाय

READ ALSO : 6 Saag To Eat In Winter : सर्दियों में खाए जाने वाले 6 साग सेहत के लिए काफी फायदेमंद

Connect With Us:-  Twitter Facebook

Tags:

Lotus Seed
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Rohtak के गांव सांघी नहर में एक युवक का शव तैरता हुआ मिला
Kalka Jan Ashirwad Rally : सीएम नायब सैनी ने कालका से भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा के लिए की मतदान की अपील
Haryana Assembly Elections को लेकर चलाए जा रहे जांच अभियान के दौरान 48.27 लाख की राशि बरामद 
CM Nayab Saini : कांग्रेस ने झूठी घोषणाओं से जनता को बरगलाया तो भाजपा ने उन घोषणाओं को सिद्ध कर दिखाया
Manohar Lal Khattar : तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने के बाद करनाल में अलग से बसाया जाएगा आईएमटी शहर
Jind Crime : पत्नी की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंकने के दोषी पति सहित चार को उम्र कैद
Varinder (Bulle) Shah : पानीपत शहरी कांग्रेस प्रत्याशी वरिंदर शाह को मिला व्यापारी वर्ग का समर्थन, भाजपा की बढ़ी  चिंता
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox