India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Crime : हरियाणा के पानीपत जिले की बाबरपुर में स्थित नई अनाज मंडी में गुरुवार को एक आढ़ती ने दूसरे आढ़ती को गोली मार दी, गोली लगने से आढ़ती घायल हो गया। बताया जा रहा है कि पीड़ित आढ़ती की आंख पर छर्रा लगा है। आढ़ती को सिविल अस्पताल ले जाया गया है। वहीं आरोपी आढ़ती को स्थानीय लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया। घायल की पहचान 60 वर्षीय ओमप्रकाश मित्तल के रूप में हुई है। वहीं, आरोपी की पहचान वीरेंद्र आर्य के रूप में हुई है।
जानकारी मुताबिक प्रकाश मित्तल और वीरेंद्र आर्य की नई अनाज मंडी में आढ़त की दुकान है। पीड़ित ओमप्रकाश मित्तल की दुकान नंबर 79 और वीरेंद्र आर्य की दुकान नंबर 83 है। ओमप्रकाश अपनी दुकान के बाहर लेबर से जीरी साफ करवा रहा था, जिससे वहां काफी धूल उड़ रही थी। तभी वीरेंद्र वहां अपनी गाड़ी लेकर आया और उसने मित्तल से ऐसा न करने को कहा, जिसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।
ये कहासुनी इतनी बढ़ गई कि आरोपी वीरेंद्र तैश में आकर अपनी दुकान में गया और बंदूक उठाकर लाया। इसके बाद उसने वहां आते ही फायर कर दिया, जिसमें गोली मित्तल के आंख के पास से छूकर निकल गई। हालांकि फायरिंग में उसके माथे और आंख पर गोली के छर्रे लगे हैं। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई और तुरंत मामले की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बिजेंद्र आर्य को मौके से काबू किया गया। वहीं घायल को इलाज के लिए तुरंत सिविल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा घायल का इलाज किया जा रहा है, फिलहाल घायल खतरे से बाहर है।