India News Haryana (इंडिया न्यूज), Police Raid On Casino Party : पंचकूला के कालका में पुलिस ने ‘द डिवाइन’ नाम के एक होटल गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कसीनो पार्टी पर शिकंजा कसा, जिसमें महिलाओं सहित कुल 68 लोग गिरफ्तार किए जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए लोगों में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और नेपाल के लोग शामिल हैं।
जानकारी मुताबिक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस छापेमारी को अंजाम दिया है। पुलिस के मुताबिक 12 दिसंबर को डिटेक्टिव स्टाफ के इंस्पेक्टर निर्मल सिंह को गुप्त सूचना मिली कि गांव बाड़ में स्थित होटल ‘द डिवाइन’ में कसीनों पार्टी आयोजित की जा रही है। सूचना मिलने पर एंटी नारकोटिक्स सेल के उप निरीक्षक भीम सिंह और क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 के इंस्पेक्टर दलीप सिंह की संयुक्त टीम ने छापेमारी की।
कसीनो पार्टी में पुलिस की छापेमारी के दौरान 22 बोतल अंग्रेजी शराब, 12 गड्डी ताश, 3 लाख 69 हजार रुपए नकद और 20 वाहन बरामद किए। पार्टी में तेज संगीत के बीच युवक-युवतियां शराब का सेवन और जुआ खेलते हुए पाए गए। वहीं इस मामले में पार्टी के आयोजक देवेंद्र कुमार उर्फ कालू मलिक और उनके साथियों संदीप शर्मा उर्फ सैंडी, सोहेल खान, रिक्की नंदा, मनीष शर्मा उर्फ मोनू, और फार्म हाउस मालिक रतन बंसल व मैनेजर राजेंद्र के खिलाफ कार्रवाई की गई। जब पुलिस ने पार्टी के लिए आवश्यक लाइसेंस मांगे, तो कोई वैध दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किए गए।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना कालका में हरियाणा आबकारी अधिनियम की धारा 61(1)(A), 72(C) और जुआ अधिनियम की धारा 3 व 4 के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अतिरिक्त, आबकारी विभाग के निरीक्षक को भी सूचित कर दिया गया। पुलिस का यह कदम अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। यह पार्टी बिना किसी वैध लाइसेंस के आयोजित की जा रही थी और इसका संचालन अवैध था। गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।