India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat: इस समय हरियाणा की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, सोनीपत में पुलिस की टीम जमीन से कब्ज़ा छुड़वाने गई थी। बस इसी दौरान पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने ढाबा बोल दिया और इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, बाय गांव में ग्रामीणों और पुलिस के बीच अच्छी खासी झड़प हो गई। दरअसल ये टीम कब्ज़ा हटवाने गाँव में पहुंची थी।
इतना ही नहीं इस झड़प के बाद पुलिस की टीम भी एक्शन मोड में आ गई। जिसमे पुलिस ने भी महिलाओ समेत ग्रामीणों को खूब पीटा। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहाहै । आपकी जानकारी के लिए बता दें इस घटना के बाद पुलिस ने कई लोगो के खिलफ मामला दर्ज किया है। हैरानी की बात ये है कि लोगों ने पुलिसकर्मियों की वर्दी तक फाड़ दी साथ ही उनकी आँखों में मिर्ची भी डाल दी।
जैसा की आप सभी जानते हैं कि सोनीपत के बाय गांव में जमीन पर अवैध कब्जा छुड़वाने पहुंची पुलिसकर्मियों की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले के दौरान महिलाओं ने पुलिसकर्मियों की आंख में मिर्च का पाउडर डाला इसके अलावा उनके साथ मारपीट कर वर्दी भी फाड़ दी जो बेहद शर्मसार थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है।
दरअसल, दिल्ली निवासी संजय अग्रवाल की बांय गांव में जमीन है, जिस पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। इस दौरान अदालत के आदेश पर दोनों पक्षों को जमीन की निशानदेही के लिए मौके पर बुलाया गया। निशानदेही के दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया और माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस पर पुलिस को विवाद की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ बदसलूखी की गई।