होम / Cabinet Minister Vipul Goyal ने किया सांझा बाजार का उद्घाटन, कहा-लखपति दीदी बनाने के संकल्प को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

Cabinet Minister Vipul Goyal ने किया सांझा बाजार का उद्घाटन, कहा-लखपति दीदी बनाने के संकल्प को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

BY: • LAST UPDATED : December 14, 2024
  • यह सांझा बाजार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने के संकल्प को पूर्ण करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम : विपुल गोयल

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cabinet Minister Vipul Goyal : हरियाणा के राजस्व, आपदा प्रबंधन एवं स्थानीय शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने शनिवार को रोहतक में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों के लिए स्थापित किए गए सांझा बाजार का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर उन्होंने स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सांझा बाजार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने के संकल्प को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इससे स्वयं सहायता समूहों को अपने उत्पादों की बिक्री के लिए महत्वपूर्ण स्थान पर जगह मिली है। इस सांझा बाजार में 13 स्वयं सहायता समूहों को 10 दुकानें अलॉट की गई हैं।

Cabinet Minister Vipul Goyal : स्वैच्छिक कोष से 25 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा

इसके अलावा,  विपुल गोयल ने सिविल रोड़ स्थित भारत विकास परिषद चैरिटेबल ट्रस्ट के आरोग्य केंद्र का भूमि पूजन एवं शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि समाज सेवा का कार्य सभी के सहयोग से होता है। भारत विकास परिषद गत 60 वर्षों से धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। इस आरोग्य केंद्र के शुरू होने से समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति लाभान्वित होंगे। उन्होंने आरोग्य केंद्र के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 25 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की।

International Gita Mahotsav : देश के पांच प्रमुख तीर्थ स्थलों पर हजारों श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन सिस्टम से देखा ‘अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव’

Sonia Agarwal Arrested : रिश्वत के मामले में महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल अरेस्ट, विवाद निपटाने के बदले मांगी रिश्वत

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT