होम / CM Nayab Saini 26 दिसम्बर को असंध दौरे पर, विधायक योगेंद्र राणा ने तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं की ली बैठक

CM Nayab Saini 26 दिसम्बर को असंध दौरे पर, विधायक योगेंद्र राणा ने तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं की ली बैठक

• LAST UPDATED : December 15, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : असंध विधायक योगेंद्र राणा ने वीरवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस असंध में आगामी 26 दिसंबर को असंध में होने वाली मुख्यमंत्री नायब सैनी की रैली की तैयारियों को लेकर असंध विधानसभा के तीनों मंडलों असंध, बल्ला, जलमाना के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष रामअवतार जिंदल, नगर पालिका वाइस चेयरमैन राजेंद्र ढींगड़ा, भाजपा वरिष्ठ नेता प्रदीप गोयल, सुनीता अरडाना व पूर्व चेयरमैन दीपक छाबड़ा भी मौजूद रहे।

CM Nayab Saini  : क्षेत्र के लंबित विकास कार्यों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे

इसके अतिरिक्त उन्होंने सबको बताया कि मुख्यमंत्री 26 दिसंबर को अनाज मंडी असंध में आयेंगे। इसके लिए उन्होंने सभी को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का निमंत्रण दिया। उन्होंने  असंध की सभी जनता से आह्वान किया कि हम सभी मिलकर असंध विधानसभा क्षेत्र के लंबित विकास कार्यों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे और असंध का विकास निरंतर करवाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने असंध की  जनता का  चुनाव के दौरान अपार समर्थन, सम्मान और आशीर्वाद देने के लिए आभार प्रकट किया और विधानसभा चुनाव में दिए गए मतदान रूपी आशीर्वाद के लिए आभार जताया।

इस जनादेश की गूंज दूर- दूर तक

विधायक योगेंद्र राणा ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि यह जीत मेरी न होकर असंध के सभी लोगों की जीत है जिनके अथक प्रयास से यह संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लगातार  प्रदेश में बहुमत हासिल कर इतिहास रचने का काम किया है। इस बार पिछले दो कार्यकाल पूरी करने वाली सरकार को तीसरी बार मौका मिला है। यह भाजपा के लिए गर्व का विषय है। इस जनादेश की गूंज दूर- दूर तक है।

डबल इंजन सरकार 3 गुना रफ्तार से कार्य करेगी

इस मौके पर पूर्व जिला परिषद अल्पसंख्यक सदस्य लखबीर सिंह लक्खा खेड़ी सर्फअली ने कहा कि क्षेत्र के नॉन-स्टॉप विकास के लिए डबल इंजन सरकार 3 गुना रफ्तार से कार्य करेगी, उन्होंने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनी है, इसलिए अब असंध हल्के में विकास कार्यों को जल्द पूरा करवाया जाएगा। असंध शहर के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन हरिकृष्ण अरोड़ा, सुरेश जलमाना, राजीव सोनी, महेंद्र मास्टर, राजकुमार बंसल सहित अन्य मौजूद रहे।

MLA Shakti Rani Sharma पहुंची निःशुल्क मेडिकल कैंप का जायजा लेने, क्षेत्रवासियों का पूछा कुशलक्षेम..स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक 

CM Nayab Singh Saini से ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, मुख्यमंत्री का किया अभिनंदन

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT