होम / Atul Subhash Suicide Case : अतुल की पत्नी निकिता को गुरुग्राम से किया गिरफ्तार, आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

Atul Subhash Suicide Case : अतुल की पत्नी निकिता को गुरुग्राम से किया गिरफ्तार, आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

• LAST UPDATED : December 15, 2024

महेश शर्मा, गुरुग्राम, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Atul Subhash Suicide Case : अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में बेंगलुरु पुलिस ने अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित एक पीजी से गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि घटना के बाद से फरार चल रहे अतुल सुभाष की पत्नी निकिता, उसकी मां और भाई तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बेंगलुरु पुलिस ने अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। वहीं निकिता की मां और भाई की गिरफ्तारी प्रयागराज से हुई है। तीनों को कोर्ट में पेशी के बाद बेंगलुरु पुलिस अपने साथ ले जाने की तैयारी कर रही है।

Atul Subhash Suicide Case : अतुल ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो भी बनाया था

बता दें ब्लॉस्म स्टेयज पीजी में निकिता किराए पर रह रही थी। अतुल ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो भी बनाया था और अपने सुसाइड नोट में अपनी पत्नी निकिता और उसके परिवार के सदस्यों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था। अतुल कि मौत के बाद पुलिस ने निकिता और उसके परिवार को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस दिया था, लेकिन निकिता और उसका परिवार पुलिस कि तफ्तीश में शामिल नहीं हुई और पुलिस को गुमराह कर रही थी लेकिन बेंगलुरु पुलिस ने मोबाइल ट्रैक कर निकिता की लोकेशन को पता लगाया और 14 दिसंबर की सुबह निकिता को गुरुग्राम के सेक्टर -57 से पीजी से गिरफ्तार किया।

 पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही थी

बैंगलोर में आत्महत्या करने वाले इंजीनियर अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया पति अतुल सुभाष द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद फरार चल रही थी। अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए निकिता बैंगलुरू से 2141 किलोमीटर दूर गुरुग्राम में आ छिपी। उसे यहीं पर आकर रहना सुरक्षित लगा। इसके बाद भी वह पुलिस की नजरों से बच नहीं पाई। निकिता सिंघानिया गुरुग्राम के सेक्टर-57 में रेल विहार फेज-2 के जेजे होम फर्निशिंग स्थित ब्लॉसम स्टेज पीजी में रह रही थी। निकिता सिंघानिया को तीन दिन में पेश होने के लिए बेंगलुरु पुलिस ने 13 दिसंबर को समन जारी किया था। पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही थी।

अतुल सुभाष ने नौ दिसंबर 2024 को बेंगलुरु में आत्महत्या कर ली थी

बता दें कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के एक्सपर्ट इंजीनियर अतुल सुभाष ने नौ दिसंबर 2024 को बेंगलुरु में आत्महत्या कर ली थी। इससे पूर्व उन्होंने 24 पन्नों का सुसाइड नोट भी लिया। साथ ही 90 मिनट का एक वीडियो बनाया। एक चेक लिस्ट तैयार की। इसमें उन्होंने ससुरालीजनों द्वारा व अलग रह रही पत्नी द्वारा किए गए उत्पीडऩ का खुलासा किया था। अतुल सुभाष ने सुसाइड नोट में अपनी पत्नी द्वारा कानूनी लड़ाइयों को लिखा। उस पर हत्या, दहेज उत्पीडऩ व अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने जैसे आरोप पत्नी की तरफ से लगाए गए हैं।

निकिता ने शुरू में तो एक करोड़ रुपये गुजारा भत्ता मांगा था

अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया ने अपने पिता की मौत का कारण भी सुभाष को बताते हुए कहा है कि 10 लाख रुपये दहेज की मांग करने का सदमा पिता सहन नहीं कर पाए। बाद में निकिता ने खुद ही यह स्वीकार किया कि यह आरोप झूठा था। पिता की मौत दिल की बीमारी के कारण हुई थी। सुभाष ने सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि निकिता ने नाबालिग बेटे के मासिक गुजारा भत्ता के तौर पर दो लाख रुपये की मांग की है। निकिता ने शुरू में तो एक करोड़ रुपये गुजारा भत्ता मांगा था, जिसे बढ़ाकर तीन करोड़ कर दिया।

Atul Subhash Suicide : ‘पति के खिलाफ प्रतिशोध का औजार…’: अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद दहेज कानून के दुरुपयोग पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा बयान

Gurnam Singh Chadhuni जत्थे के साथ खनोरी बॉर्डर रवाना, बोले-जब तक किसान राजनीति में नहीं आएगा…तब तक.. !!