होम / “Kashmir Peace Lovers” की ओर से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने की शिरकत, कही ये बड़ी बात

“Kashmir Peace Lovers” की ओर से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने की शिरकत, कही ये बड़ी बात

• LAST UPDATED : December 15, 2024
  • देश का मुकुट है कश्मीर, इसकी शांति के लिए प्रयासरत लोगों को प्रणाम : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
  • सेक्टर 51 स्थित गुरुग्राम विश्वविद्यालय में कश्मीर पीस लवर्स की ओर से आयोजित सांस्कृतिक संध्या आयोजित

India News Haryana (इंडिया न्यूज), “Kashmir Peace Lovers” : गुरुग्राम के सेक्टर 51 में स्थित गुरुग्राम विश्वविद्यालय में “कश्मीर पीस लवर्स” की ओर से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इसमें हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का मुकुट है और शांति का प्रतीक है। आगे भी यह शांति अमन बना रहना चाहिए, इसके लिए प्रयासरत लोगों को मैं प्रणाम करता हूं।

“Kashmir Peace Lovers” : कार्यक्रम में आकर कश्मीर की एक सुखद तस्वीर सामने दिखाई दे रही

उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि इस कार्यक्रम में आकर कश्मीर की एक सुखद तस्वीर सामने दिखाई दे रही है। इस दौरान कश्मीर की शांति के लिए प्रयासरत लोगों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया। राज्यपाल ने कहा कि इस समारोह में अवार्ड प्राप्त करने वाले ऐसे सभी महानुभावों को मैं विशेषतौर पर बधाई देता हूँ जो “कश्मीर पीस लवर्स” के इस मंच पर सम्मानित हुए हैं। राज्यपाल ने अपनी कश्मीर यात्रा का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि वहां बहुत प्राचीन मंदिर हैं। वहां के लोगों ने ऐसी सांस्कृतिक धरोहरों को सहेज रखा है। यह बहुत हर्ष का विषय है।

कश्मीर की शांति के लिए काम कर चुके विभिन्न पुरोधाओं को याद किया

सीएम के ओएसडी डॉ. राज नेहरू ने कहा कि “कश्मीर पीस लवर्स संस्था” का उद्देश्य हमारी संस्कृति को प्रस्तुत कर आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि महामहिम के साथ उन्हें कश्मीर यात्रा का मौका मिला। इस दौरान विभिन्न प्राचीन मंदिरों के दर्शन किए। सरकार भी ऐसी सांस्कृतिक विरासत के विकास में सहयोग कर रही है। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कश्मीर की शांति के लिए काम कर चुके विभिन्न पुरोधाओं को याद किया। ऐसे लोगों की याद में विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गई। सूर्या गंजू ने गिटार वादन किया। कार्यक्रम में डॉ. राज नेहरू ओएसडी सीएम, गुरुग्राम विवि के प्रो. दिनेश कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Sonia Agarwal Bribery Case : गिरफ्तारी के बाद सोनिया अग्रवाल का बयान- ‘मेरे साथ प्रैंक किया गया, झूठे मामले में मुझे फसाया गया..बहुत जल्द साबित करूंगी’

Renu Bhatia On Bribery Case : रिश्वत मामले में हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया का बयान -‘यह दुर्भाग्यपूर्ण, आयोग में यह पहली बार हुआ’

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT