होम / Latest Haryana Weather Updates : शीतलहर और पाला जमने से आमजन को होना पड़ रहा हैं सूखी ठंड से रूबरू,  जानें मौसम को लेकर क्या बोले विशेषज्ञ डॉ. चंद्र मोहन

Latest Haryana Weather Updates : शीतलहर और पाला जमने से आमजन को होना पड़ रहा हैं सूखी ठंड से रूबरू,  जानें मौसम को लेकर क्या बोले विशेषज्ञ डॉ. चंद्र मोहन

• LAST UPDATED : December 15, 2024
  • हरियाणा एनसीआर दिल्ली में हाड़ कंपा देने वाली ठंड का प्रकोप जारी
  • ताजा मौसम अपडेट और मौसम पूर्वानुमान
  • चार पांच दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Latest Haryana Weather Updates : उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर बर्फबारी का असर मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। सम्पूर्ण इलाके में लगातार दिन और रात के तापमान में गिरावट और कुछ स्थानों पर शीतलहर से गंभीर शीतलहर व एक बार फिर से पाला जमने की गतिविधियों को दर्ज किया गया है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्र मोहन ने बताया कि हरियाणा एनसीआर दिल्ली में हाड़ कंपा देने वाली ठंड का प्रकोप जारी है। सम्पूर्ण इलाके में लगातार तापमान में गिरावट और तापमान सामान्य से नीचे बने हुए हैं।

Latest Haryana Weather Updates : रात्रि तापमान में गिरावट देखने को मिल रही

हरियाणा के दक्षिणी हिस्सों में स्थापित प्रतिचक्रवातीय सर्कुलेशन से तापमान में हल्की बढ़त हुई जों आज राजस्थान के पूर्वी राजस्थान और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर पहुंच गया है जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके पर फिर से उत्तरी बर्फीली हवाएं चलने से एक बार फिर से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर रात्रि तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। हरियाणा के पश्चिमी दक्षिणी जिलों में रात्रि तापमान जमाव बिंदु के पास पहुंच गया है और यहां शीतलहर से गंभीर शीतलहर व पाला जमने की स्तिथि देखने को मिल रही है।

चार पांच दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया

साथ ही साथ सम्पूर्ण इलाके में दिन भर सूर्य देव की चटक और चमकदार धूप खिली रहने से आमजन को कड़ाके की ठंड से जरूर राहत मिल रही है। कल रात को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से केवल उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर बर्फबारी होगी साथ ही साथ मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में शांत हवाओं की स्तिथि में कोहरा और तेज हवाएं रहीं तो शीतलहर और पाला जमने की स्तिथि की गतिविधियों की संभावना है इसलिए भारतीय मौसम विभाग ने सम्पूर्ण इलाके पर फिर से आने वाले चार पांच दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है।

तापमान में आंशिक तौर पर ही उतार चढाव देखने को मिलेगा

इस मौसम प्रणाली से केवल तापमान में आंशिक तौर पर ही उतार चढाव देखने को मिलेगा। आज हरियाणा में हिसार का रात्रि तापमान 1.7, बालसमंद 1.8 और महेंद्रगढ़ 2.2 डिग्री सेल्सियस जबकि नारनौल 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है इन सभी स्थानों पर शीतलहर से गंभीर शीतलहर और पाला जमने व सूखी ठंड से आमजन को रूबरू होना पड़ रहा है। जबकि जिला महेंद्रगढ़ में नारनौल और महेंद्रगढ़ का दिन और रात का तापमान क्रमश 3.0, 19.8 डिग्री सेल्सियस और 2.2, 20.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

International Gita Festival में छाई पंजाब की फुलकारी, पर्यटकों ने जमकर की ख़रीददारी 

Pottery Exhibition : मिट्टी की कलाकृतियों एवं बर्तनों की पांच दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ, बर्तन बनाने की प्रक्रिया के लाइव डेमो भी दिए जा रहे