होम / Jind Suicide News : नई अनाज मंडी में चाय के खोखे में युवक ने लगाई फांसी, आखिर किस मज़बूरी में उठाया युवक ने ये कदम !!

Jind Suicide News : नई अनाज मंडी में चाय के खोखे में युवक ने लगाई फांसी, आखिर किस मज़बूरी में उठाया युवक ने ये कदम !!

BY: • LAST UPDATED : December 15, 2024

संबंधित खबरें

  • पिछले दो सालों से युवक अनाज मंडी में चला रहा था चाय की दुकान, आत्महत्या के पीछे बताई जा रही है पारिवारिक कलह

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Suicide News : सफीदों नगर की नई अनाज मंडी में एक चाय के खोखे में युवक ने फांसी लगा कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान सोनू (32) निवासी खानसर चौंक सफीदों के रूप में हुई है। आत्महत्या के पीछे पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर नगर के सिविल अस्पताल में रखवाया। मिली जानकारी अनुसार नगर के खानसर चौंक निवासी सोनू पिछले दो साल से नई अनाज मंडी में खोखा डालकर चाय की दुकान चलाता था।

Jind Suicide News : परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल

रविवार की सुबह करीब 8 बजे वह घर से आया और खोखे के अंदर जाकर फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। खोखे पर कोई चाय वगैरह बोलने के लिए आया तो उसने देखा कि सोनू तो फांसी के फंदे पर लटका हुआ है। उसने इसकी सूचना आसपास के आढ़तियों, परिवारजनों व पुलिस को दी। मौके पर काफी तादाद में लोग इकट्ठा हो गए। कुछ ही देर में सोनू के परिवार के लोग वहां पर पहुंच गए। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं सिटी थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके का निरीक्षण करके शव को फंदे से उतरवा कर उसे नागरिक अस्पताल पहुंचाया।

एक-दूसरे को सोनू की मौत का जिम्मेदार करार दिया

नई अनाज मंडी में पहुंची मृतक सोनू की मां व पत्नी ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए और एक-दूसरे को सोनू की मौत का जिम्मेदार करार दिया। बताया जाता है कि सोनू नई अनाज मंडी में चाय की दुकान चलाकर किसी तरह से अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। पारिवारिक कलह के चलते वह अपनी पत्नी व एक साल की दुधमुंही बच्ची के साथ नगर के खानसर चौक पर किराए के मकान में रह रहा था। इस मामले में आईओ सुभाष ने बताया कि सूचना के आधार पर वे मौके पर पहुंचे तो पाया कि चाय के खोखे में सोनू नामक युवक फांसी पर लटका हुआ था। इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Latest Haryana Weather Updates : शीतलहर और पाला जमने से आमजन को होना पड़ रहा हैं सूखी ठंड से रूबरू,  जानें मौसम को लेकर क्या बोले विशेषज्ञ डॉ. चंद्र मोहन

Pottery Exhibition : मिट्टी की कलाकृतियों एवं बर्तनों की पांच दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ, बर्तन बनाने की प्रक्रिया के लाइव डेमो भी दिए जा रहे 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Baisakhi Festival पर चाहते हैं पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारों के दर्शन करना…तो जल्द कराएं रजिस्ट्रशन, ये है आखिरी तारीख
Haryana News : ‘फ़ाइल पास’ करवाने के लिए अजब कारनामा..अज्ञात व्यक्ति ने पहचान बदल मंत्री श्रुति चौधरी व अधिकारियों को किए फोन, आखिर क्या है मामला !!
Karnal News : तीन बदमाशों ने किया युवक का अपहरण, कॉल कर पीड़ित के पिता से मांगे पैसे, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
Union Minister Manohar Lal करनाल स्मार्ट सिटी को देंगे करीब 59 करोड़ के तीन प्रोजेक्ट की सौगात, जानें इन सौगातों में क्या है खास 
Charkhi Dadri News : साइबर क्राइम और नशा मुक्ति के लिए चरखी दादरी पुलिस की पहल, जारी किया टोल फ्री नंबर, नशे के आदी युवाओं के लिए बड़ा फैसला
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT