India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Crime News: हिसार से एक हैरान और परेशान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल हुआ कुछ यूँ कि हिसार के आजाद नगर स्थित गीता कॉलोनी में रहने वाला एक परिवार किशोरी बेटी की तलाश में पांच दिनों से लघु सचिवालय के बाहर सर्दी के मौसम में धरने पर बैठा है। दरअसल, उनकी मांग ये है कि जब तक उनकी बेटी हर्षिता नहीं मिल जाती वो यूँ ही कड़कती हुई ठंड में धरने पर बैठे रहेंगे। साथ ही आपको बता दें, परिवार का कड़कती ठंड में ये संघर्ष देखने के बाद कई संगठनों का पीड़ित परिवार को समर्थन मिल रहा है। साथ ही परिवार का दुःख और चिंता देखते हुए शुक्रवार को भीम आर्मी के सदस्य धरनास्थल पर पहुंचे थे और परिवार के सदस्यों के साथ पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने मुलाकात की थी।
जहाँ एक तरफ सभी परिवार के साथ समर्थन दिखा रहे हैं और उनके दुःख में साथ खड़े हैं वहीँ प्रशासन भी हर तरह के प्रयास कर रहा है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि जल्द बेटी को तलाश कर लिया जाएगा। वहीँ भीम आर्मी के सदस्यों ने पुलिस प्रशासन को पांच दिन का समय दिया है, इसके बाद बेटी नहीं मिली तो आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें बेटी की तलाश में लघु सचिवालय के बाहर मंगलवार दोपहर से गीता कॉलोनी में रहने वाला सुनील कुमार अपनी पत्नी रागनी और दो छोटे बच्चों के साथ धरने पर बैठे है। परिजन कड़कती हुई ठंड में इसी तरह धरने पर बैठे हैं।
इस दौरान लापता बेटी के लिए धरने पर बैठे सुनील कुमार ने कहा कि वो गाड़ी चलाता है। बेटी हर्षिता नौवीं कक्षा तक पढ़ी है और एक साल से घर पर थी। वहीँ 29 सितंबर की सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर वो घर से निकली। उसके बाद वो मुख्य सड़क पर एक ऑटो में बैठी उसके बाद कहां गई इस बारे में कुछ नहीं पता। बेटी के घर न आने पर इस बारे में आजाद नगर थाना पुलिस में शिकायत दी। उसके बाद पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी दे दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस द्वारा बेटी की तलाश में कोई कार्रवाई न करने से खफा होकर परिवार के साथ घरने पर बैठा हूं।