होम / Rakesh Tikait : करनाल पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत, बोले-अलग-अलग चलोगे तो बात वही…

Rakesh Tikait : करनाल पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत, बोले-अलग-अलग चलोगे तो बात वही…

• LAST UPDATED : December 16, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rakesh Tikait : किसान नेता राकेश टिकैत आज करनाल पहुंचे जहां उन्होंने किसानों की मांगों को लेकर चल रहे शंभू और खनौरी बार्डर पर धरना प्रदर्शन पर चर्चा की। टिकैत ने कहा कि सभी चलें एक साथ। अलग-अलग चलोगे बात वही है बटोगे तो समझो लुट जाओगे। सबको एक साथ रहना होगा। 10 महीने पहले जब आंदोलन हुआ हमने सबको कहा SKM और सब इकट्ठा जाएं दिल्ली की कॉल अलग-अलग मत दे, जब तक हम सभी इकट्ठा नहीं होंगे तब तक दिल्ली से दूर रहना चाहिए।

Rakesh Tikait ने कहा- दल्लेवाल के स्वास्थ्य को लेकर हम काफी चिंतित

वहीं किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की तबीयत बिगड़ने लगी है, जिस पर राकेश टिकैत ने कहा कि उनके स्वास्थ्य की हमें काफी चिंता है। सरकार को जल्द बात करनी चाहिए। दिल्ली की तैयारी करनी है तो सभी लोगों को इकट्ठा होना होगा। वहीं संयुक्त मोर्चा को इकट्ठा होकर बातचीत करनी चाहिए। धरने पर बैठे लोगों ने SKM को चिट्ठी भी लिखी हुई है।

Kisan Andolan: किसानों का फूटा गुस्सा, सरकार पर इस तरह करेंगे प्रहार, आज निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च, रेल सेवा रोकने की भी दी चेतावनी

टिकैत ने ये भी कहा कि अभी भारत सरकार को आंदोलन से फायदा हो रहा है, क्योंकि किसान पंजाब की जमीन पर हैं। पंजाब में सरकार आम आदमी पार्टी की है, इससे पंजाब की ही जनता परेशान हो रही है। उन्होंने कहा यह आंदोलन अभी चार-पांच महीने और चलेगा।

गुरनाम सिंह चढूनी पर चुटकी ली

किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी पर चुटकी लेते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि अभी वह पहले चुनाव लड़ लें इलेक्शन से अगर फ्री हो गए हो तो किसानों के साथ आ जाएं। इलेक्शन छोड़ना पड़ेगा, जब आदमी इलेक्शन का भूत छोड़ देगा तो फिर कोई दिक्कत नहीं होगी। इलेक्शन भी एक बहुत बड़ी बीमारी, हमने पहले ही इलेक्शन लड़ना छोड़ दिया था।

Good News for Raw Workers : प्रदेश में 2 सप्ताह में कच्चे कर्मचारी होंगे पक्के, सौंपे जाएंगे नियुक्ति पत्र

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT