होम / Drug Smuggler Arrested : पानीपत पुलिस का नशा तस्करी पर शिकंजा नाकाबंदी कर पकड़ी गांजे की बड़ी खेप, नशा तस्कर को काबू किया

Drug Smuggler Arrested : पानीपत पुलिस का नशा तस्करी पर शिकंजा नाकाबंदी कर पकड़ी गांजे की बड़ी खेप, नशा तस्कर को काबू किया

• LAST UPDATED : December 16, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Drug Smuggler Arrested : सीआईए टू पुलिस टीम ने पानीपत मुजफ्फरनगर हाईवे पर सनौली के नजदीक नाकाबंदी कर एक नशा तस्कर को 11 किलो 200 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान जहांगीर निवासी कांधला शामली यूपी हाल विकास नगर के रूप में हुई।

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करी की वारदातों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत सीआईए टू पुलिस की एक टीम रविवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान सनौली टोल प्लाजा के पास मौजूद थी।

Drug Smuggler Arrested  : नाकाबंदी कर संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू कर दी

टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की जहांगीर निवासी कांधला शामली यूपी हाल विकास नगर मादक पदार्थ लेकर बेचने के लिए मूलचंद ज्ञानीराम पट्रोल पंप के पास खेतों के रास्ते से पैदल पानीपत मुजफ्फर नगर हाईवे पर आएगा। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए पानीपत मुजफ्फरनगर हाईवे पर पुल के पास नाकाबंदी कर संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू कर दी।

कुछ देर पश्चात खेतों की और से एक युवक सिर पर प्लास्टिक का कट्टा रखे हुए आते दिखाई दिया। पुलिस टीम ने पास आने पर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान जहांगीर पुत्र इकराम निवासी कांधला शामली यूपी हाल विकास नगर के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ संजीव कुमार की मौजूदगी में युवक के प्लास्टिक कट्टे की तलाशी ली तो भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा का वजन करने पर 11 किलो 200 ग्राम पाया गया।

नशा सप्लायर के ठिकानों का पता लगा पकड़ने का प्रयास करेंगी

प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने उक्त गांजा शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने की चाहत में कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश के सागर जिला से कम कीमत पर खरीद कर लाने बारे स्वीकारा। आरोपी रविवार को गांजा को लेकर सनौली आस पास के क्षेत्र में बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में आया था। आरोपी जहांगीर के खिलाफ थाना सनौली में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस टीम ने सोमवार को आरोपी जहांगीर को माननीय न्यायालय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से नशा सप्लायर के ठिकानों का पता लगा पकड़ने का प्रयास करेंगी।

Wrestler Bajrang Punia ट्रैक्टर चलाकर एसडीएम कार्यालय इसराना पहुंचे, ट्रैक्टर मार्च निकालकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन 

Smart India Hackathon में छह टीमों ने जीते एक-एक लाख, जल संरक्षण एवं भूमि की उत्‍पादकता बढ़ाने वाले प्रोजेक्‍ट बनाए

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT