Coronavirus in World Total Cases List
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Coronavirus in World Total Cases List विश्वभर में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के केसों में गिरावट देखी जा रही है। कल जहां दुनिया में 36.55 लाख केस मिले थे वहीं आज 34.10 लाख नए कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ठीक हुए मरीज 29.23 लाख हैं, जबकि 10,329 लोग जिंदगी की जंग हारे। अभी भी कोरोना के नए संक्रमितों के मामले में अमेरिका आगे है यहां 5.22 लाख केस आए। दूसरे नंबर पर फ्रांस है जहां 3.53 लाख नए केस सामने आए। इसके अतिरिक्त ब्राजील 2.57 लाख मरीजों के साथ तीसरे नंबर पर आ गया है।
कोरोना के इस दौर में अनेक लोग अपनी जान खो रहे हैं, अगर बात की जाए तो अमेरिका में
संक्रमण से एक दिन में सबसे ज्यादा 2,732 मौतें हुई है। भारत में 871 और ब्राजील में 779 लोगों की मौत हुई। पूरे विश्व में 7.21 करोड़ एक्टिव केस हैं। इनमें अकेले अमेरिका में 2.85 करोड़ लोग शामिल हैं।
नए वायरस के बारे में बताते हुए कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एंड्रयू नोयमर ने कहा कि ओमिक्रॉन भले ही ज्यादातर लोगों के लिए हल्की बीमारी का कारण बनता है, लेकिन इसके अधिक संक्रामक होने की वजह से अधिक लोग मर रहे हैं।
Read More: Covid 19 Today Update देश में 2,35,532 कोरोना संक्रमित, 871 मरीजों की मौत