होम / Kisan Andolan: ट्रैक्टर मार्च के दिन डल्लेवाल ने शाह पर जमकर किया जुबानी हमला, जानिए पिछले 24 घंटों में क्या क्या हुआ?

Kisan Andolan: ट्रैक्टर मार्च के दिन डल्लेवाल ने शाह पर जमकर किया जुबानी हमला, जानिए पिछले 24 घंटों में क्या क्या हुआ?

BY: • LAST UPDATED : December 17, 2024

संबंधित खबरें

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kisan Andolan: MSP पर मांग को लेकर दस महीने से किसान लगातार सड़कों पर उतरे हुए हैं। इस आंदोलन में जहाँ किसान अपनी मांगों को लेकर टस से मस नहीं हो रहे हाँ वहीँ केंद्र सरकार भी अपनी जिद पर अड़ी हुई है। जिसके बाद अब शंभू और खनौरी बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों के समर्थन में सोमवार को हरियाणा के किसान संगठनों ने जिला मुख्यालयों में ट्रैक्टर मार्च निकाला। आपको बता दें मार्च अलग अलग जिलों से शुरू हुआ और ये मार्च लघु सचिवालय पहुंचकर खत्म हुआ।

इस दौरान किसान संगठनों ने तहसीलदार, SDM और अन्य अधिकारियों को प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तरफ से लिखी गई चिट्ठी सौंपी। इतना ही नहीं इस दौरान अंबाला में किसानों ने सरकार का पुतला फूंक कर आक्रोश जताया और जमकर नारेबाजी भी की।

  • कई बड़े दिग्गज जुड़े किसानों से
  • डल्लेवाल ने अमित शाह को लिया लपेटे में

Election Survey: एक ही सर्वे ने सच से उठाया पर्दा! विधानसभा चुनाव में नहीं आ सका कांग्रेस का पैतरा काम, BJP ने हासिल की प्रचंड जीत

कई बड़े दिग्गज जुड़े किसानों से

इस दौरान इसराना में मार्च में ओलंपियन और किसान मोर्चा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग पुनिया भी शामिल हुए। इस दौरान पूनिया ने किसानों का समर्थन करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों ने किसान और मजदूर को बर्बाद करने का काम किया है। लंबे समय से किसान व मजदूर अपनी जायज मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। किसानों को उनका हक देने की बजाय ये सरकार उन पर लाठियां बरसा रही है। उन्होंने कहा कि में पूरी तरह से किसान और मजदूरों के संघर्ष में साथ खड़ा हूँ। वहीँ इस दौरान इनेलो के महासचिव अभय सिंह चौटाला, डबवाली से इनेलो विधायक आदित्य और रानियां से विधायक अर्जुन ने खनाैरी पहुंचकर डल्लेवाल को अपना समर्थन दिया। साथ ही किसानों के समर्थन में केंद्र सरकार पर हमला बोला।

Panipat Refinery & Petrochemical Complex : आग एवं गैस जैसे खतरे कैसे निपटे…पीआरपीसी में ऑनसाइट आपदा ड्रिल का अभ्यास सफलतापूर्वक सम्पन्न

डल्लेवाल ने अमित शाह को लिया लपेटे में

अब ये आंदोलन काफी बड़ा आंदोलन बन चुका है वहीँ इस आंदोलन को बड़े बड़े संगठनों से लेकर विपक्ष तक का समर्थन मिलने लगा है। इस दौरान खनौरी बाॅर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 21वें दिन में प्रवेश कर गया। वहीँ बिगड़ती सेहत के बावजूद डल्लेवाल ने मंच से किसानों को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह परतीखा जुबाई हमला बोला ।

इस दौरान उन्होंने कहा, एमएसपी को लेकर संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्तियों को गलत जानकारी नहीं देनी चाहिए। शाह कह रहे हैं कि किसानों को साढ़े तीन गुणा एमएसपी से बढ़कर रेट दिए जा रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि साल 2014 से लेकर अब तक मोदी सरकार के राज में गेहूं के रेट में केवल 825 रुपये की वृद्धि की है। यह 56 फीसदी की वृद्धि है। इसके मुकाबले खेती लागत 56.53 फीसदी तक बढ़ गई है। डल्लेवाल ने ये भी कहा कि इससे साफ है कि किसानों को अपनी जेब से खर्च करना पड़ रहा है। अगर केंद्र की ओर से किसानों को एमएसपी से  ज्यादा दिया जा रहा है।

Panipat Refinery & Petrochemical Complex : आग एवं गैस जैसे खतरे कैसे निपटे…पीआरपीसी में ऑनसाइट आपदा ड्रिल का अभ्यास सफलतापूर्वक सम्पन्न

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Baisakhi Festival पर चाहते हैं पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारों के दर्शन करना…तो जल्द कराएं रजिस्ट्रशन, ये है आखिरी तारीख
Haryana News : ‘फ़ाइल पास’ करवाने के लिए अजब कारनामा..अज्ञात व्यक्ति ने पहचान बदल मंत्री श्रुति चौधरी व अधिकारियों को किए फोन, आखिर क्या है मामला !!
Karnal News : तीन बदमाशों ने किया युवक का अपहरण, कॉल कर पीड़ित के पिता से मांगे पैसे, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
Union Minister Manohar Lal करनाल स्मार्ट सिटी को देंगे करीब 59 करोड़ के तीन प्रोजेक्ट की सौगात, जानें इन सौगातों में क्या है खास 
Charkhi Dadri News : साइबर क्राइम और नशा मुक्ति के लिए चरखी दादरी पुलिस की पहल, जारी किया टोल फ्री नंबर, नशे के आदी युवाओं के लिए बड़ा फैसला
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT