India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Pollution: हरियाणा में जहाँ लोगों को अभी ही प्रदूषण से राहत मिली थी वहीँ एक बार फिर से हरियाणा के लोगों के लिए प्रदूषण कहर बन कर मंडराने लगा है। जी हाँ एक बार फिर से फरीदाबाद में जहरीली हवा का दौर शुरू हो गया है। साथ ही आपको बता दें इस समय पलवल के हाल बद से बदतर हैं। जिले में फैक्ट्रियों से निकलने वाला जहरीला धुआं लोगों के लिए बन गया है। इन फैक्ट्रियों से लगातार जहरीला धुआं और गंदा पानी निकल रहा है, जिससे न केवल हवा खराब हो रही है, बल्कि जमीन और पानी भी जहरीला हो रहा है।
फरीदाबाद में रहने वाले लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। सांस की बीमारियां, आंखों में जलन और दूसरी गंभीर समस्याएं लोगों के लिए आम हो गई है। जिस दौरान लोग इस जहरीली हवा से बचने का प्रयास कर रहे हैं उसी दौरान फरीदाबाद में एक बार फिर पॉल्यूशन का ग्राफ ऊपर की तरफ जाता जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, फरीदाबाद के अलग-अलग इलाको में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार पहुँच चुका है।
जहाँ एक तरफ हरियाणा की जनता को कड़कती हुई ठंड का सामना करना पड़ रहा है। वहीँ पॉल्यूशन के चलते फरीदाबाद के लोगो गंभीर समस्याओं का भी सामने करना पड़ रहा है। इस दौरान हरियाणा के हर एक जिले में शीतलहर का प्रकोप जारी है। जिसके चलते हरियाणा के 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।