India News Haryana (इंडिया न्यूज),One Nation One Election: वन नेशन वन इलेक्शन इस समय चर्चाओं में है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार यानी आज ‘एक देश, एक चुनाव’ संवैधानिक संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश कर दिया है। अब इस बिल को लेकर संसद में तीखी बहस छिड़ी हुई है। कांग्रेस समेत अधिकांश विपक्षी दलों ने इस विधेयक का जबरदस्त विरोध करते हुए इसे वापस लेने की मांग की है। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विधेयक को जेपीसी में भेजने की पैरवी की है। आइए जानते है शाह ने इस बिल को लेकर क्या कहा?
आपकी जानकारी के लिए बता दें, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक साथ चुनाव कराने संबंधी विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति (JPC) में भेजे जाने की पैरवी की है इस दौरान पैरवी करते हुए शाह ने कहा कि जब मंत्रिमंडल में चर्चा के लिए विधेयक आया था, तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं मंशा जताई थी कि इसे जेपीसी के विचार के लिए भेजा जाना चाहिए। कर्तव्य को बखूबी निभाने का प्रयास किया।
आपको बता दें इस बिल को लेकर संसद में अच्छा खासा घमासान देखने को मिल रहा है। पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर लगातार हमलावर हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, वन नेशन वन इलेक्शन बिल लोकसभा में पेश हो चुका है। वन नेशन वन इलेक्शन पर सभी दलों के नेताओं की चर्चा शुरू हो चुकी है। बिल के पेश करने पर ही विपक्ष ने जमकर बवाल काटा और एतराज भी जताया । आपकी जानकारी के लिए बता दें वन नेशन वन इलेक्शन बिल लोकसभा में केंद्रीय मंत्री द्वारा पेश किया गया।