होम / Jind Village Accident : कार ने मारी स्कूटी को टक्कर, बेटी की मौत, मां की हालत गंभीर

Jind Village Accident : कार ने मारी स्कूटी को टक्कर, बेटी की मौत, मां की हालत गंभीर

• LAST UPDATED : December 17, 2024
  • सिंचाई विभाग में अप्रेंटिक्स कर रही थी मृतका, कार चालक पर मामला दर्ज

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Village Accident : जींद के कंडेला गांव के निकट मंगलवार सुबह कार ने पीछे से स्कूटी को टककर मार दी, जिसमें बेटी की मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई। सदर थाना पुलिस ने मृतका के परिजनों की शिकायत पर फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Jagjit Singh Dallewals Health Updates : किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन आज 22वें दिन में प्रवेश, हालत नाजुक

Jind Village Accident : यहां कार चालक ने स्कूटी को लिया चपेट में

गांव कंडेला निवासी जया (23), उसकी मां कविता मंगलवार को सुबह स्कूटी पर सवार होकर शहर की तरफ आ रही थी। गांव से कुछ दूरी पर शहर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी जिसमें दोनों मां व बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना को अंजाम देकर कार चालक मौके से फरार हो गया।

राहगीरों ने दोनों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने बेटी जया को मृत घोषित कर दिया जबकि मां का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। मृतका के परिजनों ने बताया कि जया आईटीआई करने के बाद सिंचाई विभाग में थी। सदर थाना पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Rail Roko Movement : किसान अब रोकने जा रहे ट्रेनें, कई रूट होंगे बाधित