होम / Foreign Person Arrest : नूंह में विदेशी नागरिक इतने लाख की स्मैक समेत दबोचा, जा रहा था बेचने

Foreign Person Arrest : नूंह में विदेशी नागरिक इतने लाख की स्मैक समेत दबोचा, जा रहा था बेचने

• LAST UPDATED : December 17, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Foreign Person Arrest : हरियाणा के नूंह में एक विदेशी नागरिक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 31 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को तावडू सोहना मार्ग पर उस दौरान दबोचा जब वह स्कूटी पर सवार आरोपी को नशे का पदार्थ लेकर मेवात में बेचने आ रहा था। आरोपी की पहचान चिजिओके (दक्षिण अफ्रीका) के रूप में हुई है और उसका वर्तमान पता दिल्ली के विकासपुरी इलाके में है।

Foreign Person Arrest : पुलिस ने रूकने का किया इशारा तो भागने का किया प्रयास

घटना सोमवार देर शाम की है जब पुलिस को सूचना मिली कि चिजिओके नामक व्यक्ति स्कूटी पर सवार होकर नशा बेचने के लिए मेवात आ रहा है। सूचना के आधार पर तावडू सोहना मार्ग पर केएमपी पुल के नीचे नाकाबंदी की गई। जैसे ही स्कूटी दिखाई दी और पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। तलाशी में आरोपी से एक पॉलीथिन में स्मैक मिली।

Kullu Accident : हरियाणा के युवक की कुल्लू में 300 फ़ीट गहरी खाई में गिरने से मौत, जानें कैसे हुआ ये दर्दनाक हादसा 

आरोपी के पास कोई नहीं था पासपोर्ट भी

चिंताजनक बात यह है कि आरोपी के पास कोई पासपोर्ट भी नहीं था, जो उसकी पहचान को संदिग्ध बनाता है। पुलिस ने यह भी बताया कि इससे पहले नाइजीरियाई नागरिकों को इस प्रकार की नशा तस्करी में पकड़ा गया था, लेकिन यह पहली बार है जब पश्चिम अफ्रीका के नागरिक की इस अवैध गतिविधि में संलिप्तता सामने आई है। पुलिस ने अब इस मामले में आरोपी के संपर्कों और मेवात में नशा तस्करों से उसके संबंधों की जांच शुरू कर दी है।

Panipat Crime News : 15 दिन में एकाएक लूट की 5 वारदातों को दिया अंजाम, सरगना सहित 9 आरोपी काबू, महंगे कपड़ों-जूतों के शौक़ीन

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT