होम / Rohtak Sugar Mill के 69वें पेराई सत्र का शुभारंभ, डॉ. अरविंद शर्मा ने किसको दिया मिल को सफलता के मुकाम पर पहुंचाने का श्रेय 

Rohtak Sugar Mill के 69वें पेराई सत्र का शुभारंभ, डॉ. अरविंद शर्मा ने किसको दिया मिल को सफलता के मुकाम पर पहुंचाने का श्रेय 

• LAST UPDATED : December 17, 2024
  • प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने वर्चुअली किया संबोधित

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak Sugar Mill : हरियाणा में रोहतक जिला के गांव भाली आनंदपुर स्थित सहकारी चीनी मिल के 69वें पेराई सत्र का शुभारंभ मुख्यातिथि सहकारिता  मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़कर किया। इस अवसर पर उन्होंने किसानों व मिल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार गन्ना किसानों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है। किसानों को गन्ना फसल का भुगतान एक सप्ताह में करना सुनिश्चित किया जाएगा।

Rohtak Sugar Mill : किसी भी गन्ना किसान की राशि बकाया नहीं

डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि रोहतक चीनी मिल 1956 में स्थापित की गई थी, जो प्रदेश की सबसे पुरानी मिल है। किसानों व कर्मचारियों ने अपनी मेहनत से इस मिल को सफलता के मुकाम तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को 400 रुपए प्रति  क्विंटल गन्ने का भाव दिया जा रहा है तथा किसी भी गन्ना किसान की राशि बकाया नहीं है।

रोहतक द्वारा सबसे पहले सल्फर रहित चीनी का उत्पादन भी शुरू किया गया

डॉ. अरविंद शर्मा ने बताया कि रोहतक चीनी मिल द्वारा सबसे पहले सल्फर रहित चीनी का उत्पादन भी शुरू किया गया। इस अवसर पर हरियाणा शुगरफेड के चेयरमैन एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि धर्मबीर डागर ने भी सम्बोधित किया।  कार्यक्रम में सहकारी चीनी मिल की प्रबंध निदेशक मेजर गायत्री अहलावत ने भी विचार रखे।

Governor Bandaru Dattatreya ने चंडीगढ़ स्थित किसान भवन में आयोजित 79वें क्राफ्ट प्रदर्शनी का किया दौरा

Jatayu Conservation Breeding Centre : जंगलों की कटाई के कारण पशु व पक्षियों के आश्रय की कमी होती जा रही,  ऐसे में हर नागरिक को….सीएम सैनी ने दी ‘ये सलाह’