होम / Haryana Crime: गोल्डन बोय दीपक भोला ने पुलिस के सामने किए कई बड़े खुलासे, नकली सोने का करता था धंधा

Haryana Crime: गोल्डन बोय दीपक भोला ने पुलिस के सामने किए कई बड़े खुलासे, नकली सोने का करता था धंधा

• LAST UPDATED : December 18, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Crime: हरियाणा में बढ़ते अपराध ने हरियाणा की जनता को डरा कर रखा हुआ है। किसी ना किसी तरीके से हरियाणा में धोखाधड़ी की जाती है। जिसके चलते हाल ही में पुलिस के हाथ एक ऐसा आरोपी लगा जो नकली सोने का धंधा करता था। दरअसल, नकली सोना लोन मामले में गिरफ्तार गोल्डन बोय दीपक भोला ने चार दिन के पुलिस रिमांड के दौरान कई एहम खुलासे किए । आपको बता दें आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया और पुलिस ने रिमांड पर भी लिया । इस रिमांड के दौरान आरोपी दीपक भोला से पूछताछ की गई। साथ ही आपको बता दें पुलिस दीपक को सूरत और मेरठ भी लेकर जाएगी।

  • दीपक भोला ने किए कई बड़े खुलासे
  • जांच पड़ताल अब भी जारी

Bollywood Star: बचपन में थे अब्दुल, शादी के समय बने जितेंद्र, भारत का ये सुपरस्टार छुपाय बैठा कई गहरे राज, जानिए इनका पूरा इतिहास

दीपक भोला ने किए कई बड़े खुलासे

पुलिस की काफी मशक्कत के बाद दीपक भोला ने रिमांड के दौरान कई अहम खुलासे किए है। दीपक भोला ने कबूला की उत्तर प्रदेश के मेरठ से वो नकली सोना लाता था। उसने बताया कि ये नकली सोना आधे रेट पर लाया जाता था। मेरठ से सोना दीपक भोला को हरियाणा के चार शहरों में लेजाया गया। जहाँ से नकली हॉलमार्क की मशीन बरामद की गई। दीपक भोला ने रिमांड के दौरान 13 लोगो के नाम दिए है। जो लोन लेने के लिए ग्राहक तैयार करते थे और दीपक भोला ही उस नकली सोने को असली होने का सर्टिफिकेट तैयार करता था।

Rohtak Sugar Mill के 69वें पेराई सत्र का शुभारंभ, डॉ. अरविंद शर्मा ने किसको दिया मिल को सफलता के मुकाम पर पहुंचाने का श्रेय 

जांच पड़ताल अब भी जारी

एक्नोमक्स विंग के इंचार्ज कमलजीत सिंह ने बताया कि अभी मध्य प्रदेश से लेकर भोपाल से लेकर गुजरात और उत्तर प्रदेश तक रेड करना बाकी है। जिन लोगो के नाम सामने आए है। जो लोग दीपक भोला का इस काम में साथ देते थे। उन सभी को गिरफ्तार किया जाएगा। दीपक भोला के ढकोली के फ्लैट पर रेड की गई। जहा से पुलिस को काफी मात्रा में नकली सोना मिला। वो उसके बाद दीपक भोला की दुकान जो सेक्टर 9 पंचकुला में है वहां भी पहुंचे । दूकान से से पुलिस को कुछ फाइल्स और कुछ चेक भी बरामद हुए है और दीपक भोला का एक 60 गज का प्लाट पंचकूला के सकेतड़ी के मानव कलोनी में है। जिस प्लाट के अंदर भी नकली सोना बरामद हुआ था।

Chief Secretary Dr. Vivek Joshi ने की गुरुग्राम की समस्याओं के समाधान हेतु समन्वय बैठक की अध्यक्षता, कहा – जागरूक नागरिकों को भागीदार बनाएं

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT