होम / Farmers Protest: जाट धर्मशाला में किसान संगठन की अहम बैठक, प्रेस वार्ता में शिव कुमार कक्का ने किए बड़े खुलासे

Farmers Protest: जाट धर्मशाला में किसान संगठन की अहम बैठक, प्रेस वार्ता में शिव कुमार कक्का ने किए बड़े खुलासे

• LAST UPDATED : December 18, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmers Protest: हरियाणा से लेकर पंजाब तक किसान अपनी मांगों को लेकर सीमाओं पर डटा हुआ है। लगातार किसान केंद्र सरकार से गुहार लगा रहा है कि हमारी मांगों को पूरा किया जाए। 10 महीने से किसान सड़कों पर है अब इस आंदोलन की चर्चाएं तेज हो गई हैं और माहौल भी गरमाया हुआ है। वहीँ इसे लेकर अब जींद की जाट धर्मशाला में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ की अहम प्रेस वार्ता हुई। इस वार्ता में कई बड़े दिग्गज शामिल हुए। वहीँ इस वार्ता में किसानों को लेकर लंबी बातचीत हुई।

  • बैठक में शामिल हुए कई दिग्गज
  • बैठक में हुए अहम खुलासे

Haryana Goverment: हरियाणा वालों को मिलेंगे नए 4 जिले, सामने आया बड़ा अपडेट, कमेटी ने उठाया बड़ा कदम

बैठक में शामिल हुए कई दिग्गज

आपकी जानकारी के लिए बता दें इस अहम मीटिंग में राष्ट्रीय किसान महा संघ के प्रधान शिव कुमार कक्का, केरला से के वी बीजू, उड़ीसा से सचिन महा पात्रा, उत्तर प्रदेश से मनीष राजा शामिल हुए। इन लोगों ने बातचीत कर किसानों को समर्थन देने का प्रयास किया और कोई और रास्ता निकालने पर विचार किया।

Faridabad News : ‘वतन को जानो’ कश्मीरी युवा कार्यक्रम में कश्मीर से फरीदाबाद पहुंचेंगे 132 युवा प्रतिभागी, तकनीकी और औद्योगिक उन्नति से होंगे रूबरू

बैठक में हुए अहम खुलासे

आपकी जानकारी के लिए बता दें इस प्रेस वार्ता में शिव कुमार कक्का ने कुछ अहम खुलासे किए। इस दौरान किसानों ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह लोगों में गलत भ्रम फैला रहे है।जगजीत सिंह डल्लेवाल पूरे देश के किसानो की लड़ाई लड़ रहे है। जगजीत डल्ले वाल के 22 दिन से आमरण अनशन के कारण 12 किलो वेट कम हो गया है। इस दौरान किसान नेता ने ये भी कहा कि सभी संगठन और खापो और किसान नेताओं को एकजुट होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने आरोप भी लगाया कि राकेश टिकैत और गुरनाम सिंह चढूनी आपस में जो बयानबाजी कर रहे है वो उनके आपसी बयान है। किसानो की लड़ाई में सभी किसान संगठन एक है और मांग भी एक ही है।

Jatayu Conservation Breeding Centre : जंगलों की कटाई के कारण पशु व पक्षियों के आश्रय की कमी होती जा रही,  ऐसे में हर नागरिक को….सीएम सैनी ने दी ‘ये सलाह’ 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT