होम / Newly Married Woman Missing : पानीपत में शादी को बीते थे कुछ ही दिन, विवाहिता मायके से हुई लापता, मचा हड़कंप

Newly Married Woman Missing : पानीपत में शादी को बीते थे कुछ ही दिन, विवाहिता मायके से हुई लापता, मचा हड़कंप

• LAST UPDATED : December 18, 2024
  • पथरी का इलाज करवाने के बहाने आई थी मायका

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Newly Married Woman Missing : पानीपत में एक नवविवाहिता के लापता होने की घटना ने सभी को चिंता में डाल दिया है। जी हां, नवविवाहिता लक्ष्मी ( 20) जो हाल ही में करनाल के पुंडरी निवासी से विवाह के बाद पानीपत ससुराल में रह रही थी लेकिन वहां कुछ दिनों बात संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई।

Newly Married Woman Missing : एक माह ही बीता था विवाह को

जानकारी के अनुसार लक्ष्मी की शादी करीब एक महीने पहले हुई थी। लेकिन शादी के बाद वह 20 दिनों से पथरी का बहाना बनाकर ससुराल में रह रही थी। ससुराल में आकर विवाहिता ने ससुराल वापस जाने से इनकार कर दिया, हालांकि ससुराल में किसी तरह की अनबन की बात भी सामने नहीं आई।10 दिसंबर को दोपहर 3 बजे वह बिना किसी को बताए घर से निकल गई।

लड़की के पिता ने पुलिस में कराई गुमशुदगी की शिकायत

वहीं इस बारे में लक्ष्मी के पिता ने चांदनीबाग थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवा दी है। उनका कहना है कि उन्हें किसी पर शक नहीं है, लेकिन यह संभावना हो सकती है कि लक्ष्मी उसी व्यक्ति के साथ गई हो, जिससे वह शादी से पहले बात करती थी।

हालांकि, गायब होने के बाद उसने किसी से भी फोन पर संपर्क नहीं किया।फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है। यह भी जांच की जा रही है कि क्या गायब होने का संबंध लक्ष्मी के शादी से पहले किसी व्यक्ति के साथ संपर्क से है।

Farmer Death : शम्भू बाॅर्डर पर सल्फास निगलने वाले किसान की मौत, 14 दिसम्बर को निगला था जहर

कई बिंदू इस ओर कर रहे इशारा

लक्ष्मी का अचानक घर से निकल जाना और किसी को कोई सूचना न देना, ससुराल में अनबन न होने के बावजूद मायके लौटकर वापस न जाने की जिद और पिता के अनुसार शादी से पहले किसी के साथ फोन पर बात करने आदि कई अहम बिंदू हैं जो बॉयफ्रेड से साथ फरार होने के ईशारे कर रहे हैं, फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।

Bhiwani Accident : हिसार जा रही हरियाणा रोडवेज की बस पलटी, कई यात्री जख्मी, जानें ये रहा हादसे का कारण