होम / Jind Fack Desi Ghee Factory : कहीं आप भी जाने-अनजाने में तो नहीं खा रहे नकली देसी घी, जींद में फैक्टरी का भंडाफोड़

Jind Fack Desi Ghee Factory : कहीं आप भी जाने-अनजाने में तो नहीं खा रहे नकली देसी घी, जींद में फैक्टरी का भंडाफोड़

• LAST UPDATED : December 18, 2024
  • 1925 लीटर नकली देसी घी बरामद

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Fack Desi Ghee Factory : हरियाणा के जींद जिले में नकली देसी घी बनाने और बेचने का काम धड़ल्लेे से जारी है, जिससे लोगों की सेहत के साथ लगातार खिलवाड़ हो रहा है। जी हां, आज खाद्य सुरक्षा विभाग और दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक फैक्टरी और गोदाम का भंडाफोड़ किया गया, जहां विभिन्न ब्रांडों की पैकिंग में नकली घी तैयार किया जा रहा था। इस दौरान यहां से 1925 लीटर नकली देसी घी विभिन्न ब्रांडों की पैकिंग में किया जा रहा था। साथ ही यहां से 1405 लीटर तेल और अन्य उपकरण, विभिन्न ब्रांडों के कार्टन, पैकिंग सामग्री और रेपर भी कब्जे में लिए गए।

  • बरामद घी के सैंपल लेबोरेटरी जांच के लिए भेजे।

  • फैक्टरी और गोदाम को सील कर दिया।

Newly Married Woman Missing : पानीपत में शादी को बीते थे कुछ ही दिन, विवाहिता मायके से हुई लापता, मचा हड़कंप

अमरेहड़ी रोड स्थित एक पशु डेयरी में मारा गया छापा

जानकारी के अनुसार जिला खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी को सूचना मिली थी कि यहां अमरेहड़ी रोड स्थित एक पशु डेयरी में नकली घी तैयार किया जा रहा है। इस दौरान वीटा और अन्य ब्रांडों की नकली घी तैयार करते हुए सामग्री बरामद की गई।

Food and Civil Supplies Minister : प्रदेश के डिपुओं के बाहर लगेंगे हेल्पलाइन नंबर, उपभोक्ताओं की शिकायतें होंगी रिकॉर्ड : राजेश नागर

जांच में पता है चला कि नकली घी को स्थानीय जिलों के बजाय दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई किया जाता था, क्योंकि स्थानीय स्तर पर पकड़े जाने का जोखिम अधिक था। यह मामला खाद्य सुरक्षा और उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर चुनौती है।

Farmer Death : शम्भू बाॅर्डर पर सल्फास निगलने वाले किसान की मौत, 14 दिसम्बर को निगला था जहर