होम / Rail Roko Protests : किसानों के रेल रोको प्रदर्शन का असर शुरू, यात्री हुए परेशान

Rail Roko Protests : किसानों के रेल रोको प्रदर्शन का असर शुरू, यात्री हुए परेशान

• LAST UPDATED : December 18, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rail Roko Protests : किसानों का रेल रोको प्रदर्शन शुरू हो गया है। किसानो ने पहले ही ऐलान किया था कि वो अपनी मांगों को लेकर दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक रेल की पटरियों पर प्रदर्शन करेंगे, जिससे अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उतर रेलवे अंबाला मंडल द्वारा पूछताछ के लिए काउंटर लगाया गया ताकि यात्रियों को ज्यादा परेशानी न हो।

Rail Roko Protests : पहले ही किसानों ने किया हुआ था रेल रोको आंदोलन का ऐलान

जी हां, किसानों का रेल रोको प्रदर्शन आज पंजाब में शुरू हो गया है। किसानो ने रेल रोको को लेकर पहले ही ऐलान किया था कि वह 18 दिसंबर को रेल रोको आंदोलन करेंगे। रेल रोको आंदोलन से अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर भी असर दिखने लगा है। यात्रियों को आने जाने में काफी असुविधा हो रही है।

स्टेशन पर यात्रियों का लगा जमावड़ा

यात्री धूप का सहारा लेकर रेलवे स्टेशन पर ही ट्रेनों का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। उतर रेलवे अंबाला मंडल द्वारा पूछताछ के लिए एक काउंटर लगाया गया है, जिससे यात्री उस काउंटर से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। रेलवे स्टेशन पर बैठे यात्रियों ने बताया कि हमें पंजाब, बिहार की तरफ जाना है, लेकिन यहां पर टिकट काउंटर ही बंद कर दिया गया है।

हमें टिकट नहीं दी जा रही और कहा जा रहा है कि 3 घंटे के लिए ट्रेनें लेट हैं। हमें अब रेलवे स्टेशन पर ही बैठकर ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है। इस बारे में जब जीआरपी थाना के इंचार्ज धर्मवीर सिंह से बात की गई तो मैंने बताया कि यहां पर यात्रियों के लिए पूरी तैयारी है। फोर्स हमारी पूरी तरह से तैयार है।

Congress Chandigarh Protest : अडानी और मणिपुर हिंसा मामले में सड़कों पर उतरी कांग्रेस, पूर्व सीएम हुड्डा सहित ये दिग्गज हुए शामिल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT