India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nuh Murder : प्रदेश में मर्डर के मामले थमते नजर नहीं आ रहे। आज भी नूंह के बिछौर थाना क्षेत्र के गांव लफूरी में सोते हुए युवक पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या करने का मामला सामने आया है जिसने एक बार फिर हड़कंप मचा दिया है। आरोपी ने मृतक के भाई और भाभी पर भी कुल्हाड़ी से हमला किया, जहां मृतक के भाई अरसद को भी गंभीर चोट आई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार रहीस बीती रात अपने चौबारे में सो रहा था और रात लगभग 12 बजे मुनफेद जबरन उसके कमरे में अंदर घुस आया। इसी दौरान मुनफेद ने रहीस के गले और सिर पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमले बाेल दिए, जिससे रहीस गंभीर रूप से घायल हो गया। इतना ही नहीं आरोपी मृतक के भाई और भाभी पर भी हमला कर फरार हो गया।
Jammu Kashmir : भारतीय सेना और पुलिस ने कुपवाड़ा में बरामद किए हथियार और नशीले पदार्थ
थाना प्रभारी जसबीर ने बताया कि जानकारी मिलते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में रखवा दिया। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।