India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Kartikeya Sharma : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कालका विधानसभा से धन्यवादी दौरा शुरू किया। इस मौके पर कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा के साथ सांसद कार्तिकेय शर्मा भी मुख्यमंत्री के साथ विशेष तौर पर मौजूद रहे। सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा हमारे सीएम सुबह के 5 बजे से लेकर रात के 3 बजे तक लोगों से मिलने का काम करते हैं। सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा आज सीएम ने अपने धन्यवाद दौरे की शुरुआत कालका विधानसभा से माँ कालका के आशीर्वाद से की है। मैं सीएम साहब का धन्यवाद करता हूँ की उन्होंने यात्रा का श्री गणेश कालका की धरती से किया है।
सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कालका से जो विधायक होता था, उस पार्टी की सरकार नहीं होती थी, लेकिन आज कालका का विधायक है और सरकार भी है। सीएम नायब सैनी हरियाणा नान स्टॉप है और सीएम खुद भी नॉनस्टॉप काम में जुटे हुए है जो 24 घंटे काम करते है। आज हम उनका आभार प्रकट करते है कि सीएम नायब सैनी ने जो धन्यवाद दौरे करने का फैसला किया है उसकी शुरुआत कालका विधानसभा से की है। कालका की तपस्या काम आ रही है , सबसे बड़ा उलाहना था कि सरकार ऑती है तो विधायक नहीं बनता अब वह उलाहना दूर हो गया है।
सीएम जो कहते है वह जरूर करते है जो नहीं भी कहते वह भी पूरा करते है। पहले कार्यक्रम में जब सीएम आए तो 5 जगह रास्ते में रुक कर आम लोगों से मिले जो की उनके प्लान में भी नहीं था। इनके यहाँ कोई समय की बाध्यता नहीं है। जनता ने बहुत उम्मीद से प्रदेश और कालका को ये हिस्टोरिकल मैंडेट दिया है, उन्हें 100 प्रतिशत मुख्यमंत्री उनकी सभी मांगों को पूरा करेंगे। सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि सुबह 5 बजे से रात के 3 बजे तक लगातार जनता से मिलने वाले सीएम को मैंने प्रत्यक्ष तौर पर देखा है, जो अथक सेवा करते हैं।