होम / New Electricity Rates को लेकर जनसुनवाई 15 को, अध्यक्ष नन्द लाल शर्मा की अध्यक्षता में होगी यह पब्लिक हियरिंग

New Electricity Rates को लेकर जनसुनवाई 15 को, अध्यक्ष नन्द लाल शर्मा की अध्यक्षता में होगी यह पब्लिक हियरिंग

• LAST UPDATED : December 18, 2024
  • सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें

India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग ने नई बिजली दरों और प्रदेश की बिजली कंपनियों की आगामी राजस्व आवश्यकताओं को लेकर 15 जनवरी  को जनसुनवाई आयोजित करने की घोषणा की है। यह महत्वपूर्ण पब्लिक हियरिंग सेक्टर-4, पंचकूला स्थित आयोग मुख्यालय में होगी। आयोग के अध्यक्ष नन्द लाल शर्मा की अध्यक्षता में होने वाली इस जनसुनवाई में आयोग के सदस्य मुकेश गर्ग भी उपस्थित रहकर पक्षकारों की दलीलें सुनेंगे।

New Electricity Rates : निगम द्वारा दाखिल याचिकाओं पर चर्चा की जाएगी

जनसुनवाई में राज्य की प्रमुख विद्युत इकाइयों हरियाणा पावर जनरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा दाखिल याचिकाओं पर चर्चा की जाएगी। इन याचिकाओं में वित्तीय वर्ष 2023-24 का ट्रू-अप, 2025-29 की व्यावसायिक योजना, 2024-25 की मध्य-प्रदर्शन समीक्षा, 2025-26 की अनुमानित राजस्व आवश्यकताएँ शामिल हैं।

आपत्तियां और सुझाव लिखित रूप में आयोग के सचिव के पास जमा कराने को कहा

आयोग ने सभी हितधारकों और आम जनता से 5 जनवरी तक अपनी आपत्तियां और सुझाव लिखित रूप में आयोग के सचिव के पास जमा कराने को कहा है। इसके लिए पाँच प्रतियाँ जमा कराना अनिवार्य है। इच्छुक व्यक्ति सुझावों के साथ अपना पूरा नाम, पता, फोन नंबर और ईमेल आईडी देना सुनिश्चित करें। संबंधित दस्तावेज आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.herc.gov.in से निःशुल्क डाउनलोड किए जा सकते हैं।

बेहतर सामंजस्य स्थापित करने की दिशा में एक अहम कदम

जनसुनवाई का उद्देश्य नई बिजली दरों के संशोधन को लेकर पारदर्शिता और न्यायसंगत निर्णय सुनिश्चित करना है। आयोग का यह प्रयास बिजली उपभोक्ताओं और विद्युत कंपनियों के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित करने की दिशा में एक अहम कदम है।

Minister Rajesh Nagar : मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने वालों अब ‘खैर नहीं’..ऐसे जिंदगियों के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई 

Nayab Sarkar का गौ संरक्षण पर विशेष ‘फोकस’, गौशालाओं को चारे के लिए दी जाने वाली अनुदान राशि को ‘इतने गुणा बढ़ाया’

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT