India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat Crime: हरियाणा में अब बदमाशों की बदमाशी चरम पर है। लगातार हरियाणा में सरेआम बदमाश आते हैं और लूट पाट करके वारदात वाली जगह से फरार हो जाते हैं। ऐसी ही एक घटना हरियाणा के सोनीपत से सामने आई है। दरअसल, हरियाणा के सोनीपत में बुधवार रात को एक दुकानदार के साथ बैंक के ATM में लूट हो गई। दरअसल, दो युवकों ने दुकानदार की आंखों में पहले मिर्च पाउडर डाला उसके बाद युवक के हाथ से पैसे छीन कर फरार हो गई। जब दुकानदार के शोर मचाया तो इलाके के लोग मौके पर इखट्टा हो गए। इसके बाद लोगों ने आरोपी का पीछा भी किया, लेकिन वो हाथ नहीं लग सका। पुलिस एटीएम में लगे सीसीटीवी की फुटेज देख कर युवक की पहचान के प्रयास में लगी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, सोनीपत की फेमस मार्केट कच्चे क्वार्टर में सोनू की नाइस मेंस वियर के नाम से दुकान है। सोनू अपनी दुकान बंद करने के बाद रात को साढ़े 8 बजे के करीब ओल्ड डीसी रोड पर एक्सेस बैंक के एटीएम से 50 हजार रुपए डिपॉजिट मशीन की जरिए अपने खाते में जमा करने गया था। इस दौरान दुकानदार ATM में पहुंच कर मशीन में रुपए डालने की तैयारी में था। इसी दौरान बदमाशों ने उसपर हमला किया और लूट के बाद वहां से फरार हो गए।
इस दौरान सोनू ने जानकारी दी कि इसी बीच बाइक पर दो युवक वहां आ गए। दोनों युवकों ने ATM बूथ में आकर ATM से रुपए निकालने का नाटक करने लगे। इस दौरान सोनू ने डिपॉजिट मशीन में रुपए डालने के लिए रुपए गिनने शुरू किए तो युवकों ने उनकी आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया। इसके बाद युवक उससे रुपए छीनने लगे। सोनू ने रुपए कस कर हाथ में पकड़ लिए। युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसक बाद वे उसके हाथ ये रुपए छीनकर भाग गए।
Road Accident : दो ट्रैक्टरों रेस के दौरान टक्कर लगने से तीन माह बच्ची की मौत, मामला दर्ज