India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kiran Chaudhary: संसद में हाल ही में संविधान को लेकर तीखी बहस चली, जिसके बाद पक्ष विपक्ष में अलग ही आक्रोश देखने को मिल रहा है। पक्ष विपक्ष में तीखी बहस जारी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें संसद में संविधान पर बहस के दौरान अमित शाह का बयान चर्चा में बना हुआ है। इनके बयान को लेकर लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उनके बयान पर जुबानी हमला बोला और कहा कि मनुस्मृति को मानने वालों को अंबेडकर जी से तकलीफ़ बेशक होगी ही। अब इन्ही का ये बयान इन पर ही भारी पड़ गया। अब इस पर बीजेपी की सांसद किरण चौधरी ने पलटवार किया है। राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए किरण चौधरी ने कहा कि झेंप मिटाने के लिए कांग्रेस नौटकियां कर रही है।
Sonipat Crime: सोनीपत में बदमाशों के हौसले बुलंद, पहले डाला आंखों में मिर्च पाउडर, फिर लुटे 24 हजार
किरण चौधरी ने समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा, इनको बात ये समझ नहीं आ रही है कि सारी जनता जान गई है कि ‘संविधान खत्म हो जाएगा’ कितना बड़ा जुमला था। उन्होंने कहा कि, सच्चाई है कि जाति विशेष को प्रभावित करने के लिए कांग्रेस के लोग काम कर रहे थे जिसमें ये सफल नहीं हो पाए। जिसे जनता ने पूरी तरह से नकार दिया।
हरियाणा से राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, कल अमित शाह से राज्यसभा में पूरे विस्तार से प्वाइंट दर प्वाइंट बात बताई कि जब संविधान निर्माता इसे बना रहे थे तब खासकर अंबेडकर जी का किस तरह से समय-समय पर अनादर किया गया। कांग्रेस झेंप मिटाने के लिए ये सारी नौटिकयां कर रही है क्योंकि इनको पता है कि असलियत एक्सपोज हो गई है।