India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rewari: हरियाणा के रेवाड़ी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक कुख्यात तेंदुआ गाँव में घुस आया। दरअसल, हरियाणा के रेवाड़ी स्थित गांव कनुका के रिहायशी इलाके में एक तेंदुआ घुस गया। पांच घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से सफलता पूर्वक तेंदुआ पर काबू पाया गया। इस दौरान मौके पर पहुंची वाइल्ड लाइफ टीम, वन विभाग की टीम और पुलिस प्रशासन ने सफलतापूर्वक तेंदुआ को रेस्क्यू किया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, देर शाम सूचना मिली कि रेवाड़ी के गांव कनुका के आबादी क्षेत्र में तेंदुआ घुस आया है जिसके बाद सरपंच जयवीर योगी ने तुरंत वाइल्ड लाइफ टीम, वन विभाग की टीम, पुलिस प्रशासन, को सुचित कर मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया ऒर करीब पांच घण्टे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सफलता पूर्वक बिना किसी जनहानि के तेंदुए का रेस्क्यू कर लिया गया। उसके बाद ग्रामीणों ऒर रेस्क्यू टीमों ने राहत की सांस ली।
जानकारी अनुसार गांव के फूल सिंह, मुकेश पंडित, सुरेश पंडित की सूझबूझ से तेंदुआ एक प्लाट की टीन शेड में बंद हो चुका था। वाइल्ड लाइफ के DDFO रामकुमार, DFO रेवाड़ी दीपक पाटिल, सरपंच जयवीर योगी, SHO रामपुरा मनीष, वाइल्ड लाइफ इंस्पेक्टर ज्योति कुमार, की देखरेख में तेंदुए का सफल रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग 5 घंटों में संपन्न हुआ । सभी ग्रामवासियों ने ऑपरेशन में सहयोग किया व जरूरत का सामान मुहैया कराया।