India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mohan Lal Badoli: हरियाणा में बीजेपी की प्रचंड जीत ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को टेंशन में डाल दिया है। जबसे बीजेपी ने हरियाणा और अन्य राज्यों में जीत दर्ज की है तब से कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है। हमेशा किसी न किसी मुद्दे को लेकर पक्ष विपक्ष में बहस चलती रहती है। लेकिन जिस तरह से विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की है उसे देखते हुए सोनीपत बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली ने बड़ा बयान दिया ।
Bahadurgarh Fire: गन हाउस में लगी भीषण आग, संचालक की हुई दर्दनाक मौत, दुकान के उड़े परखच्चे
मीडिया से बातचीत करते हुए मोहनलाल बड़ोली ने कहा कि, पूरे देश में बीजेपी के सदस्य 12 करोड़ के पार हुए, आज हर कोई बीजेपी से जुड़ना चाहता है। इतना ही नहीं इस दौरान मोहनलाल बड़ोली ने वन नेशन वन इलेक्शन पर भी बयान दिया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि, कांग्रेस की नियत बन गयी है हर अच्छी बात का विरोध करना, जल्द ही सभी दल इस पर एकमत होंगे और देश के विकास क़ो नई गति मिलेगी।
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, कोंग्रस ने हमेशा बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर का अपमान किया है, कोंग्रस का पोल खुल चुकी है। अमित शाह जी ने सारी बाते संसद में रखी है, अम्बेडकर जी क़ो बीजेपी ने सम्मान दिया। इतना ही नहीं इस दौरान बड़ोली ने ये भी कहा कि, किसानो को सुप्रीम कोर्ट जाकर अपनी बात रखनी चाहिए।