India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gold Silver Price : सोने-चांदी की कीमतों में आज यानि 19 दिसंबर को बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 24 कैरेट सोने का भाव 1,029 रुपए घटा है जिसके बाद इसका भाव 75,629 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं, चांदी की कीमत 2,214 रुपए की गिरावट के साथ 86,846 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है।
करेंसी हेड अनुज गुप्ता ने बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 0.25% (25 बेसिस पॉइंट) की कटौती के कारण सोने-चांदी पर दबाव बढ़ा जिसके बाद ब्याज दरों में कमी के चलते निवेशक अन्य परिसंपत्तियों की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे सोने-चांदी की मांग में कमी आई है।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह गिरावट अस्थायी है। अगले एक साल में सोने की कीमत: 82,000 रुपए/10 ग्राम तक पहुंच सकती है। वहीं चांदी की कीमत: 95,000 रुपए/किलोग्राम तक जा सकती है।