होम / Krishan Lal Middha: कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर सामने आया कृष्ण मिड्ढा का बयान, जमकर साधा निशाना

Krishan Lal Middha: कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर सामने आया कृष्ण मिड्ढा का बयान, जमकर साधा निशाना

• LAST UPDATED : December 19, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Krishan Lal Middha: केंद्र सरकार पर लगातार विपक्ष हमलावर है। किसी ना किसी मुद्दे को लेकर हमेशा कांग्रेस केंद्र सरकार पर निशाना साधती रहती है। हाल ही में बाबासाहेब आंबेडकर को लेकर कांग्रेस ने कुछ ऐसा कह दिया था जिसके बाद कई दिग्गजों ने इसका विरोध किया। बाबासाहेब अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर अब डिप्टी स्पीकर हरियाणा कृष्ण मिड्ढा का बयान सामने आया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?

  • कांग्रेस पर साधा निशाना
  • नेता प्रतिपक्ष को लेकर भी दिया बयान

Ambala Railway Division : धुंध के कारण इस रूट की कई ट्रेनें रद्द, जनवरी से पुराने नंबरों के साथ चलेंगी गाड़ियां

कांग्रेस पर साधा निशाना

कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर कृष्ण मिड्ढ़ा ने कहा कि, कांग्रेस मुद्दाहीन हो चुकी है उनके पास कोई मुद्दा नहीं है तो कभी संविधान तो कभी बाबा साहब के नाम पर राजनीति करती है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के सम्मान में कांग्रेस ने क्या किया यह पूरा देश जानता है, देश में कांग्रेस नाम की कोई चीज है यह बताने के लिए छोटे-छोटे मुद्दे उठाकर राजनीति कर रही है कांग्रेस ।

Karnal Crime: करनाल में देर रात चली ताबड़तोड़ गोलियां, कार सवार युवकों पर धारदार हथियार से किया गया हमला

नेता प्रतिपक्ष को लेकर भी दिया बयान

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष के मामले पर डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्डा ने बयान दिया और कहा कि, कांग्रेस डिप्रेशन में है वो पहले अपना इलाज करवाए। इसके अलावा उन्होए कहा कि विपक्ष की भूमिका अच्छे से निभा सके उसके लिए पहले उन्हें इलाज की जरूरत है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर एलोपैथी और आयुर्वेद से इलाज नहीं हो रहा तो कांग्रेस झाड़ फूंक करवाए।

Rewari: रेवाड़ी में घुसा तेंदुआ, इलाके में छाया सन्नाटा, लोगों ने किया खुद को कैद