होम / World Corona Analysis कोरोना केसों में भारत दूसरे नंबर पर

World Corona Analysis कोरोना केसों में भारत दूसरे नंबर पर

• LAST UPDATED : January 31, 2022

World Corona Analysis

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
World Corona Analysis विश्व में कोरोना का कहर अब थमता नजर आने लगा है। जी हां पिछले कुछ दिनों से दुनिया में कोरोना संक्रमित मरीज कम आने लगे हैं। विश्व स्वास्थ्य मंत्रालय की 24 घंटो में 26.58 लाख नए कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि 21.43 लाख ठीक होकर घर जा चुके हैं, वहीं 7,691 लोग मौत के मुंह में जा समाए हैं।

फ्रासं संक्रमित मामलों में अब सबसे आगे (World Corona Analysis)

गत दिनों जहां अमेरिका और ब्राजील कोरोना केसों में आगे रहे हैं वहीं अब नए केसों के साथ फ्रांस सबसे आगे आ गया है। यहां 3.32 लाख कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, भारत 2.09 लाख मरीजों के साथ दूसरे नंबर पर है। 2.07 लाख नए केस के साथ ब्राजील तीसरे नंबर पर है। कल तक टॉप पर रहने वाले अमेरिका में अब 1.92 लाख नए संक्रमित ही मिले हैं।

Read More: India Corona Cases कोरोना केसों में गिरावट, आज आए 2.09 लाख केस

डेथ केसों में अमेरिका आगे (Death Cases In World)

World Corona Analysis

World Corona Analysis

वहीं अगर विश्व में मौत के आंकड़ों को देखें तो अमेरिका में संक्रमण से एक दिन में 1,127 मौतें हुई हैं जबकि भारत में 892 और फ्रांस में 178 लोगों ने दम तोड़ा है। पूरी विश्व में 7.31 करोड़ एक्टिव केस हैं। इनमें से अकेले 2.86 करोड़ अमेरिका में हैं।

जानें दुनिया के कोरोना आंकड़े (World Analysis)

विश्व में अब तक कुल कोरोना संक्रमित 37.54 करोड़, एक्टिव केस 29.57 करोड़ हैं और 7.31 करोड़ मौतें हुई हैं।

Connect With Us: Twitter Facebook