India News Haryana (इंडिया न्यूज), Satnali Crime News : सतनाली खंड के गांव सुरेहती जाखल में बुधवार देर रात पिस्तौल से फायर कर हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत देकर आरोपितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सतनाली थाना प्रभारी सज्जन शर्मा व डीएसपी कनीना दिनेश कुमार मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया। डीएसपी दिनेश कुमार ने थाना प्रभारी सज्जन शर्मा को मामलें में त्वरित कार्रवाई करते हुए मामलें की निष्पक्ष जांच प आरोपितों को जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
पुलिस में दी शिकायत में सतनाली निवासी राकेश ने बताया कि उसने अपने साथी गांव डालनवास निवासी कर्मबीर के साथ एक गाड़ी ले रखी है। बुधवार देर रात करीब 10 बजे उसके पास कर्मबीर का फोन आया तथा उसने बताया कि वह गाड़ी लेकर सतनाली से अपने घर जा रहा था तथा इस दौरान सुरेहती जाखल के बस अड्डे पर अमित उर्फ चाईनिज वासी सुरेहती जाखल व कमलदीप उर्फ धौलिया हाल आबाद पिलानी ने उसकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगाकर उसकी गाड़ी में तोडफ़ोड़ की तथा उसके साथ मारपीट भी की।
Kulgam Encounter : 5 आतंकी ढेर, 2 जवान घायल, सेना और पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन
सूचना मिलने पर वह गांव के ही प्रवीन, रविंद्र व देवराली निवासी प्रवीन के साथ सुरेहती जाखल अड्डे पर पहुंचे तो वहां पर आरोपित कमलदीप उर्फ धौलिया व अमित खड़े हुए थे। इस दौरान कमलदीप उर्फ धौलिया ने उसे जान से मारने की नियत से अपने हाथ में लिए हुए पिस्तौल से गोली चला दी। वह बचाव में नीचे झुक गया तथा गोली गाड़ी की खिडक़ी में लगी। इसके बाद अमित व कमलदीप ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने बताया कि गोली चलने के बाद वह डर के कारण मौके से अपनी जान बचाकर वापस आ गए।
Farmer Death : शम्भू बाॅर्डर पर सल्फास निगलने वाले किसान की मौत, 14 दिसम्बर को निगला था जहर
इसकी सूचना पुलिस को दी गई। वहीं मामले में रात को ही थाना प्रभारी सज्जन शर्मा मौके पर पहुंचे तथा साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है। थाना प्रभारी सज्जन शर्मा ने बताया कि सुरेहती जाखल में गोली चलने की सूचना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी तथा शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है तथा जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।