होम / Rohtak News : लिंग जांच करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश, 2 महिला समेत 5 लोग को हिरासत में

Rohtak News : लिंग जांच करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश, 2 महिला समेत 5 लोग को हिरासत में

• LAST UPDATED : December 19, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak News : हरियाणा के रोहतक जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए लिंग जांच करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है, इस मामले में 2 महिलाओं समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं कार्रवाई के दौरान टीम ने पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन को भी कब्जे में लिया है। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है।

Rohtak News : 2 गाड़ियां बदलकर आरोपियों का पीछा किया

जानकारी मुताबिक पकड़ी गई आरोपी महिला में से एक महिला का संबंध रोहतक के एक डॉक्टर से था, जहां से यह पूरा गैंग चलाती थी। टीम द्वारा बनाए फर्जी ग्राहक को आरोपी पहले बहादुरगढ़ फिर नजफगढ़ दिल्ली और उसके बाद उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के सरूरपुर कला गांव में ले गई। टीम ने भी 2 गाड़ियां बदलकर आरोपियों का पीछा किया और लिंग जांच गिरोह का भंडाफोड़ किया।

 65 हज़ार में सौदा तय हुआ

इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान प्रदीप तायल, राहुल भट्टी, नवीन, नैन, संतोष और रीना के रूप में हुई है। वहीं इस मामले में सिविल सर्जन रमेश चंद्र आर्य ने बताया कि काफी दिनों से सूचना मिली रही थी, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाया और आरोपियों का पकड़ा है। 65 हज़ार में सौदा तय हुआ और फर्जी ग्राहक बनाकर भेजा गया।

Fake Call Center : गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर बनाकर अमेरिका के लोगों से ऐसे करते थे ठगी, गिरोह का भंडाफोड़

Cyber ​​Crime : साइबर अपराधों से बचने के लिए जागरुकता अनिवार्य, ऐसे रहना होगा सचेत

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT