होम / Woman Eloped With Lover : दो बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, करवाचौथ पर प्रेमी के लिए भी रखा था व्रत, ऐसे हुआ था खुलासा 

Woman Eloped With Lover : दो बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, करवाचौथ पर प्रेमी के लिए भी रखा था व्रत, ऐसे हुआ था खुलासा 

• LAST UPDATED : December 19, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Woman Eloped With Lover : पानीपत जिला के बापौली खंड के गांव डाडौला रोड पर रहने वाली एक महिला अपने दो बच्चों के साथ प्रेमी संग फरार हो गई। पति काम पर गया हुआ था। जब वह वापस लौटा, तो उसे पत्नी और बच्चे गायब मिले। उनकी तलाश शुरू की, लेकिन नहीं मिले। शक होने पर पड़ोसी किरायेदार के कमरे पर गया, तो वह भी गायब मिला। जिसके बाद उसने पड़ोसी किरायेदार के खिलाफ उसकी पत्नी और बच्चों को ले जाने की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

Woman Eloped With Lover : पत्नी और बच्चे 14 दिसंबर से घर से गायब

सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में एक पति ने बताया कि वह मूल रूप से दक्षिण दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। हाल में पानीपत के डाडौला रोड पर किराये पर परिवार सहित रहता है। परिवार में उसकी 32 वर्षीय पत्नी चिंकी (काल्पनिक नाम), 15 साल की बड़ी बेटी और 8 साल का बेटा है। उसकी पत्नी और बच्चे 14 दिसंबर से घर से गायब हैं। जिनकी उसने हर जगह तलाश की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका।

पत्नी और बच्चों को संजय ही बहला फुसलाकर कर साथ ले गया

महिला ने करवाचौथ पर प्रेमी के लिए व्रत भी रखा था। जिसके संबंधित पति ने फोन में वीडियो भी देखी थी, जिसके बाद से उसका शक बढ़ता चला गया। शक होने पर उसने पड़ोस में रहने वाले एक पेंट की दुकान पर काम करने वाले संजय के घर जाकर देखा। वह भी घर नहीं मिला। उसके फोन पर कॉल की, लेकिन उसने कोई जबाब नहीं दिया। उसे शक है कि उसकी पत्नी और बच्चों को संजय ही बहला फुसलाकर कर साथ ले गया है। वह उनके साथ कुछ भी अनैतिक कार्य कर सकता है।

Rohtak News : लिंग जांच करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश, 2 महिला समेत 5 लोग को हिरासत में

Anil Vij Met OP Dhankhar : ओपी धनखड़ के आवास पर पहुंचे मंत्री अनिल विज, घायल आशुतोष धनखड़ का हालचाल जाना

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT