India News Haryana (इंडिया न्यूज), Paperless Legislative Assembly : हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने विधान सभा को पूरी तरह से पेपरलैस करने के लिए बड़े स्तर पर कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने विधान सभा सचिवालय में स्थापित नेवा सेवा केंद्र पहुंच ई-विधानसभा की कार्यप्रणाली की बारीकियां समझीं। कल्याण ने सभी विधायकों को लेपटॉप/टैब और प्रिंटर इत्यादि इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स उपलब्ध करवाने के लिए हारट्रोन के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
इस सिलसिले में उन्होंने हारट्रोन के प्रबंध निदेशक जे गणेशन समेत शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर इस विषय में विस्तृत चर्चा की है। इस बीच, विधानसभा अध्यक्ष ने सभी विधायकों को नेवा कार्यप्रणाली की बारीकियों से अवगत करवाने के लिए प्रशिक्षण की योजना भी बना ली है। यह प्रशिक्षण बजट सत्र से पहले होगा। विस अध्यक्ष ने वीरवार को नेवा सेवा केंद्र पहुंच ई-विधान एप्लिकेशन प्रणाली की विस्तृत जानकारी हासिल की और नेवा परियोजना के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए आईटी टीम की सराहना की। उन्होंने दूसरे राज्यों में नेवा क्रियान्वयन की भी जानकारी मांगी है।
Panchkula: आक्रोशित हुई पंचकूला की जनता, फूंका गया राहुल गांधी का पुतला, जानिए इसके पीछे की वजह
अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी राज्यों की श्रेष्ठ व्यवस्थाओं का अध्ययन करें और अगर वहां हमसे बेहतर प्रयोग हो रहे हों तो उन्हें भी अमल में लाएं। गौरतलब है कि विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने बीते 13 दिसंबर को गुजरात विधानसभा पहुंचकर वहां भी नेवा सेवा केंद्र का मुआयना किया था। उन्होंने गुजरात विधानसभा में प्रयोग की जा रही तकनीकों और संसाधनों के बारे में भी संबंधित स्टाफ से बातचीत की थी।