होम / Gurugram: गुरुग्राम की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची 20 दमकल की गाड़ियां, काबू पाना हुआ मुश्किल

Gurugram: गुरुग्राम की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची 20 दमकल की गाड़ियां, काबू पाना हुआ मुश्किल

• LAST UPDATED : December 20, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gurugram: हरियाणा से लगातार आगजनी के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में रात के अँधेरे में गुरुग्राम की फैक्ट्री में एक भयंकर हादसा हो गया। दरअसल, हरियाणा में गुरुग्राम के कादीपुर औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्री में काफी भयंकर आग लग गई। कुछ ही देर में आग की लपटे उठने लगी। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहोल बन गया । इस घटना के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई साथ ही दमकल विभाग को भी सूचित किया गया।

  • जानिए कैसे हुआ हादसा
  • दमकल की पहुंची 20 गाड़ियां

Panchkula: आक्रोशित हुई पंचकूला की जनता, फूंका गया राहुल गांधी का पुतला, जानिए इसके पीछे की वजह

जानिए कैसे हुआ हादसा

दरअसल, गुरुग्राम के कादीपुर स्थित औद्योगिक क्षेत्र की गली नंबर 8 में एक फैक्ट्री मौजूद है। जो एक प्लास्टिक रीसाइक्लिंग गोदाम में है। अचानक से इस गोदाम में भीषण आग लग गई । यह आग आज करीब सुबह 8:00 बजे लगी थी। इस गोदाम में ट्रक भी खड़ा था, जो इस आग की चपेट में आ गया। इस दौरान फैक्ट्री भी पूरी तरह से झुलस गई। वहीँ इस फक्ट्री में आग लगने से लाखों का नुक्सान भी हुआ।

Kuldeep Bishnoi : मुझे केंद्रीय मंत्री और उपमुख्यमंत्री का पद ऑफर किया गया था, लेकिन…, Kuldeep Bishnoi ने खोले सभी राज

दमकल की पहुंची 20 गाड़ियां

आग की चपेट में आकर एक ट्रक पूरी तरह से तहस नहस हो गया। वहीं, मौके पर दमकल की 20 से ज्यादा गाड़ियां पहुंच चुकी हैं, लेकिन अभी तक आग को काबू में नहीं किया गया। बताया गया कि दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया है। फायर स्टेशन ऑफिसर रामेश्वर सिंह ने बताया कि एक घंटे में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया जाएगा। आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

PGIMS Rohtak : घर के पास से मिलेगा पीजीआई के स्पेशलिस्ट चिकित्सक से इलाज, जानें PGIMS रोहतक की नई पहल  

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT