India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bharatiya Kisan Union Farmers Protest : MSP सहित अन्य मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर पर पिछले 25 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) ने आज देशभर में सांकेतिक अनशन किया। इस कड़ी में अंबाला में भी BKU चढूनी के 11 सदस्यों ने सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अनशन शुरू किया और सरकार के खिलाफ विरोध जताया।
वहीं कहा गया कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की लगातार बिगड़ती सेहत अब सुप्रीम कोर्ट तक के लिए चिंता का विषय बन चुकी है। अन्य किसान संगठनों ने भी डल्लेवाल के समर्थन में खुलकर सामने आना शुरू कर दिया है।
अंबाला में BKU चढूनी के जिला प्रधान मलकीत सिंह ने कहा कि किसानों का आंदोलन 10 महीने से जारी है, लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है। न तो उनकी बात सुनी जा रही है और न ही दिल्ली में प्रदर्शन की इजाजत दी जा रही है। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि समय रहते किसानों की मांगें पूरी नहीं हुईं तो सब्र का बांध टूट सकता है और फिर किसान आंदोलन सैलाब की तरह उभरेगा।
Good News: हरियाणा के मजदूरों के लिए बड़ी सौगात, ठंड के चलते मिलेगी हीटर की सुविधा और होगा खास इंतजाम
BKU चढूनी की अगुवाई में हुए सांकेतिक अनशन में किसानों ने सरकार से आग्रह किया कि वे किसानों की मांगें जल्द से जल्द माने। आंदोलनकारी किसान MSP की गारंटी, कृषि कानूनों पर पुनर्विचार और किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज उठा रहे हैं। किसानों का यह भी कहना है कि यदि सरकार उनकी मांगें नहीं मानती तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। किसानों के इस समर्थन और डल्लेवाल की गंभीर स्थिति के चलते सरकार पर दबाव बढ़ता नजर आ रहा है।