होम / Khanauri Border : किसानों का आरोप – जगजीत डल्लेवाल के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील नहीं सरकार

Khanauri Border : किसानों का आरोप – जगजीत डल्लेवाल के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील नहीं सरकार

• LAST UPDATED : December 20, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज),  Khanauri Border : खनौरी बॉर्डर पर किसानों की एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें किसानों ने कई अहम खुलासे किए और सरकार के रवैये पर भी नाराजगी जताई। किसानों का आरोप है कि सरकार जगजीत डल्लेवाल के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील नहीं है। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जगजीत डल्लेवाल को जो दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट करने की बात कही है हम अपने नेता को कहीं नहीं जाने देंगे। जगजीत डल्लेवाल को उठाने से पहले सरकार को हमारी लाशों से होकर गुजरना पड़ेगा।

Khanauri Border : मैं अपनी कुर्बानी किसानों के लिए दे रहा हूँ : डल्लेवाल

वहीं किसानों ने रात के समय की पहरेदारी बड़ा दी है। रात के समय युवा और बुजर्ग लोग अपनी पहरे दारी दे रहे है। अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल अपनी स्टेज और अपना मोर्चा नहीं छोडेंगे। जगजीत डल्लेवाल का किसानों को साफ संदेश है कि मैं अपनी कुर्बानी किसानों के लिए दे रहा हूँ।

किसानों ने कहा सरकार सुप्रीम कोर्ट में जगजीत डल्लेवाल के स्वास्थ्य को लेकर जो रिपोर्ट पेश कर रहे है क्या वो आदमी 25 घंटे भूखे रह सकते है। क्या सरकार इस बात की गारंटी लेने को तैयार है कि जगजीत डल्लेवाल को कुछ नहीं होगा।

डल्लेवाल का 12 किलो वेट कम हो गया

अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि जगजीत डल्लेवाल की ज़ब तबीयत बिगड़ी थीं, उस समय मशीन ने भी काम करना बंद कर दिया था। जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले 4 सालो से कैंसर के पीड़ित है। 25 दिन से आमरण अनशन के कारण जगजीत डल्लेवाल का 12 किलो वेट कम हो गया है।

Bharatiya Kisan Union Farmers Protest : किसानों की मांगों को लेकर देशभर में सांकेतिक अनशन, डल्लेवाल के समर्थन में BKU चढूनी ने की आवाज बुलंद

HBSE UPDATE : सैकेण्डरी-सीनियर सैकेण्डरी की चैक-लिस्ट जारी, ऑनलाइन पोर्टल पर 29 दिसंबर तक निशुल्क ठीक कर सकते हैं अशुद्धियाँ 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT