India News Haryana (इंडिया न्यूज), Khanauri Border : खनौरी बॉर्डर पर किसानों की एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें किसानों ने कई अहम खुलासे किए और सरकार के रवैये पर भी नाराजगी जताई। किसानों का आरोप है कि सरकार जगजीत डल्लेवाल के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील नहीं है। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जगजीत डल्लेवाल को जो दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट करने की बात कही है हम अपने नेता को कहीं नहीं जाने देंगे। जगजीत डल्लेवाल को उठाने से पहले सरकार को हमारी लाशों से होकर गुजरना पड़ेगा।
वहीं किसानों ने रात के समय की पहरेदारी बड़ा दी है। रात के समय युवा और बुजर्ग लोग अपनी पहरे दारी दे रहे है। अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल अपनी स्टेज और अपना मोर्चा नहीं छोडेंगे। जगजीत डल्लेवाल का किसानों को साफ संदेश है कि मैं अपनी कुर्बानी किसानों के लिए दे रहा हूँ।
किसानों ने कहा सरकार सुप्रीम कोर्ट में जगजीत डल्लेवाल के स्वास्थ्य को लेकर जो रिपोर्ट पेश कर रहे है क्या वो आदमी 25 घंटे भूखे रह सकते है। क्या सरकार इस बात की गारंटी लेने को तैयार है कि जगजीत डल्लेवाल को कुछ नहीं होगा।
अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि जगजीत डल्लेवाल की ज़ब तबीयत बिगड़ी थीं, उस समय मशीन ने भी काम करना बंद कर दिया था। जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले 4 सालो से कैंसर के पीड़ित है। 25 दिन से आमरण अनशन के कारण जगजीत डल्लेवाल का 12 किलो वेट कम हो गया है।