होम / Big Accident In Jharkhand कोयले की खदान में कई मजदूर दबे, 13 की मौत

Big Accident In Jharkhand कोयले की खदान में कई मजदूर दबे, 13 की मौत

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : February 1, 2022

Big Accident In Jharkhand

इंडिया न्यूज, धनबाद।

Big Accident In Jharkhand झारखंड के जिला धनबाद में एक फरवरी का दिन कहर बनकर उभरा, क्योंकि यहां एक कोयले की खदान में बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि यहां कोयला खदान में उतरे मजदूर दब गए। जैसे ही मजदूरों की खदान में दबने की बात सामने आई तो यहां चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में 13 मजदूर अकाल मौत का ग्रास हुए हैं। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि अभी भी कई लोग दबे हुए हैं।

खदान में किया जा रहा था अवैध खनन (Jharkhand Big Accident)

लोगों ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस खदान में अवैध खनन किया जा रहा था। इसी दौरान एक कोयले से भरा चालकर 20 फीट की ऊंचाई से धड़ाम से नीचे आ गिरा जिसकी चपेट में कई मजदूर आ गए। फिलहाल 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है वहीं कई दबे हुए हैं। उधर हादसे में जो लोग घायल हुए हैं उन्हें अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है।

Also Read: Panipat Road Accident धुंध के कारण रोडवेज बस ट्रक में भिड़ी, 12 सवारियां घायल

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT